खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। यूपी के स्वार, रामपुर एवं दड़ियाल क्षेत्र के लोगों के संगठित रूप में नगर में सरकारी जमीनों को कब्जाने और उन पर रातों-रात अवैध निर्माण किए जाने की खबरों पर प्रशासन अब हरकत में आता नजर आ रहा है। नैनीताल झील विकास प्राधिकरण ने इसी कड़ी में 12 अनाधिकृत भवनों के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/31/sale-of-liquor-and-meat-will-be-banned-at-krishna-birth-and-leela-places/
सीआरएसटी इंटर कॉलेज के पीछे रामा कॉटेज क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से बने भवनों को नगर पालिका, राजस्व एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की उपलब्धता होने पर कभी भी ध्वस्त करने की प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। इतना ही नहीं प्राधिकरण से प्राप्त सूत्रों के अनुसार नगर के चार्टन लॉज, सात नंबर, बूचड़खाना, रॉयल होटल कंपाउंड, मेट्रोपोल होटल कंपाउंड, सूखाताल से लेकर बारापत्थर तक अनेकों ऐसे अवैध कच्चे-पक्के निर्माण अब प्रशासन की रडार पर हैं।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
बताते चलें कि गत दिनों पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष नितिन कार्की ने इस मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था, जिसके बाद यह मुद्दा नगर में सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। डीएम ने इस मामले में बाहरी लोगों का सत्यापन करने की बात भी कही है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन