खबर सच है संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के प्रबन्ध निदेशक के पद पर ई० सुरेश चन्द्र पंत को उत्तराखण्ड शासन द्वारा तैनाती दी गई है, पेयजल सचिव अरविन्द सिंह याँकी द्वारा ई० पन्त को नवीन तैनाती के आदेश जारी किये गये है।
बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व IAS उदयराज सिंह को जिलाधिकारी उधमसिंह नगर बनाये जाने के बाद से पेयजल निगम के प्रबन्ध निदेशक का उक्त पद रिक्त चल रहा था, जिसमें ई० एस सी पन्त को प्रभारी व्यवस्था के तहत प्रबन्ध निदेशक के पद पर तैनानी दी गई है। ई0 पन्त का जन्म गंगोलिहाट के ग्राम अगरून जनपद पिथौरागढ़ में हुआ था। उन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्राम पाखरी एवं तामानौली से प्राप्त की, बचपन से ही मेधावी और विलक्षण प्रतिभा के धनी पन्त ने लखनऊ से सिविल इंजीनीयरिंग में डिप्लोमा एवं AMIE डिग्री प्राप्त की। 1983 में उत्तर प्रदेश जल निगम में अपनी सेवा प्रारम्भ करने के पश्चात् पन्त ने उत्तराखण्ड के नैनीताल, रानीखेत, देहरादून, पौड़ी, चम्बा सहित कई जनपदों में सेवाए दी। देहरादून मण्डल में अधीक्षण अभियन्ता के पद पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के पश्चात् वे मुख्य अभियन्ता गढ़वाल जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहे, विगत 2 वर्षों से मुख्य अभियन्ता मुख्यालय, देहरादून के साथ मुख्य अभियन्ता नमानी गंगे का कार्य देख रहे है। सोर्स सस्टेनेबिलिटी में विशेष रुचि तथा उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थिति का विलक्षण ज्ञान होने के कारण उत्तराखण्ड सरकार ने उन्हें उत्तराखण्ड पेयजल निगम के प्रबन्ध निदेशक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उत्तराखण्ड पेयजल निगम प्रबन्ध निदेशक के पद पर पेयजल निगम के एक्ट के अनुसार इंजीनियर को तैनाती देने पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम के इंजीनियर संगठन ने शासन और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित कर हर्ष व्यक्त किया है।