हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने नकली नोट गिरोह के नेटवर्क को आखिरकार ध्वस्त कर दिया है। शिवम वर्मा से मिली लीड तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर मामले का खुलासा किया। नकली नोटों के साथ पकड़े गए अभियुक्त शिवम वर्मा के तार यूपी और राजस्थान से जुड़े हैं। अब ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम सेशिवम वर्मा के खाते में अवैध ट्रांजेक्शन करने वाले तीन लोगों कोलालकुआँ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह तीनों नाम पता छिपाकर उक्त खातों को आनलाईनगेमिंग एप, बाइनेंस एप्प, 99 ECH टेलीग्राम ग्रुप से आने वाले रूपयों को क्रिप्टो कैरेंसी में इन्वेस्ट करते थे।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग अभियान के अन्तर्गत लालकुआं पुलिस ने नकली नोट खपाने के गिरोह का पर्दाफाश कर मामले में 09 अक्टूबर, 13 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर को कुलमिलाकर आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 500-500 के नकली नोट कुल-3,46,500 रूपये बरामद कर सलाखों के अन्दर भेजा गया था। मामले में अन्य संलिप्त सदस्यों की भी गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश पर मामले की गहन जॉच किये जाने के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारीहल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में अभियुक्त शिवम वर्मा के बैंकखाते मे हुए संदिग्ध ट्रॉन्जक्शन बावत बैंक प्रबन्धक द्वारा थाने में एक तहरीर दी गयी थी तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने धारा 66 सी आईटीएक्ट बनाम शिव वर्मा आदि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुंआ द्वारा संपादित की जा रही है।
मुकद्दमे में शिवम वर्मा के खाते की जांच की तो अभियुक्त शिवम वर्मा के खाते में आये उक्त पैसा क्रमशः रिहान, शाकिर खान एवं संदीप पंवार के माध्यम से आना पाया गया। विवेचना में पाया कि अभियुक्त द्वारा लोगों सेअपनी पहचान छिपाकर खाते ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से पैसे लिए गए। जिसके पश्चात उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार कर थाने में लाया गया। इनके द्वारा पूछताछ में बताया कि वे लोगों से कमीशन के बेस पर जीएसटी खातो का विवरण लेते हैं। अपना नाम पता छिपाकर उक्त खातों को आनलाईन गेमिंग एप बाइनेंस एप्प, 99 ECH टेलीग्राम ग्रुप बनाकर लगाते है तथा उनसे जो पैसा आता है वो इन खातो में लेते हैं, तथा उक्त रूपयों को पैसो क्रिप्टो कैरेंसी में इन्वैस्ट करते हैं। उक्त तीनों को 35 (3) BNSS का नोटिस तामिल कराया गया है, विवेचना प्रचलित है। नोटिस तामिल कराया गया है, विवेचना प्रचलित है। गिरफ्तार रिहान पुत्र साबिर निवासी रम्पुरा माफी थाना भोजीपुरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश, शाकिर खान पुत्र साबिर निवासी रम्पुरा माफी थाना भोजीपुरा जिला बरेली, संदीप पंवार पुत्र स्व० हरदेव पंवार निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे चन्देरिया थाना चित्तौडगढ राजस्थान शामिल हैं।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में शनिवार को छात्रों एवं अध्यापकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन सुनील सैनी मेंबर ऑफ इंडियन ट्रैनर्स एसोसिएशन रहे। रिसोर्स पर्सन सुनील सैनी ने छात्र छात्राओं के साथ टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। कालु सिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने के लिए आम सहमति के बाद आज सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन को बड़ी राहत मिली है। नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और मंदिर के महंत कालू गिरी महाराज के साथ हुई […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। अपर सहायक अभियन्ता, पीएमजीएसवाई सुन्दर सिंह चौहान, को कार्यालय कालसी, विकासनगर देहरादून से विजिलेंस ने पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाईन नम्बर 1064 पर दर्ज करायी गयी शिकायत पर पीएमजीएसवाई योजना […]