हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद ने मीणा ने मित्र पुलिस की छवि को चरितार्थ करने वाली महिला पुलिस कर्मी को हौसला अफजाई हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा एक महिला पुलिस कार्मिक द्वारा ड्यूटी में तैनात रहते हुए मानवता का परिचय देकर सड़क पर वाहन के टक्कर से घायल परिवार को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ईलाज हेतु ले जाकर जान बचाने वाली पुलिस जवान की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने तारीफ करते हुए इस तरह की पुलिसिंग के लिए और भी पुलिसकर्मियों से आगे आने की अपील की है, उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य से पुलिस और जनता के बीच संबंध अच्छे होते हैं।ज्ञात हो कि श्रीमती सरस्वती ह्यांकी जोशाल अपर उपनिरीक्षक 31 बंटालियन पीएसी अपनी महिला पुलिस बल के साथ गैस गोदाम रोड छड़ायल मार्ग में हनुमान जयंती जुलूस ड्यूटी में तैनात थीं। इसी दौरान गैस गोदाम रोड की तरफ से एक व्यक्ति जो कि अपने परिवार के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था, को अज्ञात मोटर साईकिल द्वारा टक्कर मार दी। जिससे पूरा परिवार स्वयं, पत्नी एवं बच्ची घायल हो गए। यह देखकर ड्यूटी में तैनात अपर उपनिरीक्षक फौरन मौके पर घायलों को एक वाहन रोककर परिवार को शीघ्र नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाकर उपचार करवाया गया। घायलों के परिजनों को भी सूचित किया गया। परिजनों ने महिला पुलिस कर्मी का आभार व्यक्त किया गया, तथा नैनीताल पुलिस की सराहना की गयी।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। प्रदेशभर में अगले दो दिन वर्षा से राहत की संभावना है। दून समेत कुछ जनपदों में कहीं-कहीं हल्के बादल छाये रह सकते हैं। 17 सितंबर से एक बार फिर प्रदेशभर में मानसून के सक्रिय होने और वर्षा की संभावना है। शनिवार को […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रुद्रप्रयाग। आज से केदारनाथ के लिए आठ हेली कंपनियों के हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे। अब यात्रियों को धाम पहुंचने में आसानी होगी, साथ ही यात्रा को भी रफ्तार मिलेगी। अभी तक दो ही कंपनियां गुप्तकाशी और शेरसी से उड़ान संचालित कर रही थीं। शनिवार को छह […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने देर सांय कैंप कार्यालय में आपदा से प्रभावित परिसंपत्तियों के पुन र्निर्माण की कार्ययोजना हेतु स्थानीय प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग व रेलवे विभाग व वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर गौला पुल की […]