खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। यहां बजून गांव के समीप पहाड़ी से मलुवा आने से एक कार बुरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठी सवारियां द्वारा दुर्घटने की आहट से पूर्व कार से बाहर निकल जाने से बड़ी सभी की जान बच गई।
कालाढूंगी मार्ग में बजून से अधौड़ा को जाने वाले मोटर मार्ग में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। वहां से गुजर रही कार संख्या यू.के.04 ए.जे.1733 पर बोल्डर और मलुआ आने से वो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में तीन लोग सवार थे। अत्यधिक बरसात की वजह से भूस्खलन होने लगा। कार के गुजरते ही पहाड़ी से मलुवा और पत्थर आकर कार पर गिर गया। कार मलुवे में फंस गई तो कार सवार तीनों लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। लेकिन कार के ऊपर बड़े बोल्डर और भारी भूस्खलन होने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अब घटना के बाद कार स्वामी अमित लाल साह ने एसडीएम को पत्र सौंपकर मुआवजे की मांग की है।