खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। शहर में नैनीताल रोड चौड़ीकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। तीनपानी बाईपास से मंडी तक करीब 320 अतिक्रमणों पर जिला प्रशासन ने लाल निशान लगा दिए हैं। 10 किलोमीटर सड़क को 24 मीटर तक चौड़ा किया जाना है।अतिक्रमण पूरी तरह हटतेही निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसके लिए यूयूएसडीए ने तैयारी तेज कर दी है।
एडीबी परियोजना के तहत नैनीताल रोड के साथ कालाढूंगी रोड पर चौड़ीकरण और आधारभूत सुविधाओं के विकास कार्य प्रस्तावित है।नहर शिफ्टिंग के लिए सिंचाई विभाग को 6 मीटर अतिरिक्त भूमि की जरूरत पड़ेगी।
लाल निशान लगते ही स्थानीय लोगों में बेचैनी बढ़ी है। दशकों पुराने मकानों पर निशान लगने से निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग की है।
जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने साफ कहा सड़क चौड़ीकरण होना तय है, चिह्नित अतिक्रमणों को जल्द हटाया जाएगा।




