
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश के चलते शहर फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर के उफान पर आने से यहां से गुजर रही एक कार नहर के बहाव की चपेट में आ गई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोगों का उपचार चल रहा है।
ज्ञात हो की मूसलाधार बारिश होते ही शहर के अन्य क्षेत्र देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले में भी पानी का बहाव तेज़ हो जाता है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहनेकी सलाह दी गई है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि नगर निगम की कई टीमें शहर भर में तैनात हैं और लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड में हैं। शहरवासियों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और नालों या तेज बहाव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें।


