नैनीताल।मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने हेतु एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टी सी द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी की चैन तोड़ने तथा तस्करों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में डॉ जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध एव यातायात, क्षेत्राधिकारी भवाली अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा जगदीप नेगी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा मुक्तेश्वर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण प्रताप सिह पुत्र जमन सिह उम्र-53 वर्ष निवासी ग्राम बैरोली मोना थाना भवाली व श्यामलाल पुत्र भवानी राम उम्र-56 वर्ष निवासी ग्राम चापड पो0 मौना थाना भवाली जिला नैनीताल को कुल 758 ग्राम अवैध चरस (क्रमशः433.5 ग्राम व 324.5 ग्राम) अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिस सम्बन्ध में थाना मुक्तेश्वर मे मु0अ0सं0 24/2025 थाारा-08/20 NDPS ACT बनाम प्रताप सिह आदि पजीकृत किया गया है।
इस दौरान अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक मनीषा सिह, हेड कांस्टेबल 039 नापु0 जीवननाथ, कांस्टेबल 274 नागरिक पुलिस अशोक कुमार व होम गार्ड मदन चन्द्र सम्मिलित रहे।
👉 इसके साथ ही मनोज कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं सुमितं पांडे क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मालधन चौड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र स्व. बलवान सिंह निवासी ग्राम व पो0 सिसाना थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा हाल निवासी मालधन नं0 7 आनंद नगर मालधन चौड़ थाना रामनगर नैनीताल को मालधन मे अंग्रेजी शराब के दुकान के आगे गोपाल नगर ढेला नदी पुल के पास कुल 104.55 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस आधार पर थाना रामनगर पर एफ0आई0आर0 नं0 391/25 धारा 8/20 नडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विपिन शर्मा एवं कांस्टेबल गोविन्द सिंह सम्मिलित रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। यहां गौलापार क्षेत्र के खेड़ा के पास मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, उजाला नगर, हल्द्वानी निवासी असलम सैफी और नासिर की खेड़ा में फर्नीचर की दुकान है। देर […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता श्रीनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (आज) पौड़ी जिले के श्रीनगर में आयोजित बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ अवसर पर जनता को वर्चुअल संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में स्थित माँ धारी देवी और भगवान कमलेश्वर महादेव के पौराणिक मंदिर सम्पूर्ण उत्तराखंड की […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता नैनीताल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को राजभवन नैनीताल के मुख्य द्वार का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल (से नि) गुरमीत सिंह भी उपस्थित थे। यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी ने श्रीनगर में आयोजित बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ अवसर पर जनता को किया […]