खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद नैनीताल के प्रत्येक विकास खंड, ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में मतदाता जागरूकता अभियान संकल्प भारत यात्रा के साथ संचालित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज वार्ड नंबर 46 में स्थानीय महिलाओं, बुजुर्गों एवं भावी मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोटर आईडी कार्ड बनाने, उनका वोटर कार्ड स्थानांतरण करने के उद्देश्य से एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
स्वीप टीम नैनीताल जिला आईकॉन के तौर पर बांसुरी वादक लोक कलाकार मोहन चंद्र जोशी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बिठोरिया नबर 1 में प्रसार प्रसार गीतों के माध्यम से व मतदाताओं के हस्ताक्षर कार्यक्रम चलाया गया। स्वीप टीम के दिशा निर्देशन पर जागरूकता अभियान पर चार गीत तैयार किए गए हैं। इन गीतों को लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बनाये गया है। इस गीत के रचनाकार मोहन चंद्र जोशी तथा बाल कलाकारों के रूप में प्रशांत जोशी तथा प्रणव काण्डपाल ने इस गीत को गाया है। बाल कलाकारों के द्वारा गाए हुए गीत के बोल हैं चुनाव कौतिक लगी रहो लोकतंत्र पर्व मां। आज के कार्यक्रम में जिसमें जिला स्वीप सह समन्वयक गौरीशंकर काण्डपाल, प्रभा करायत, संतोष, नवीन जोशी, शीतल करायत, जया देवी, पुष्पा देवी, प्रशांत जोशी, प्रणव काण्डपाल, शिवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।