खबर सच है संवाददाता
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार 15 यात्रियों को मामूली चोट आई है। सभी को घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने बताया कि जिले के सारनी थाना क्षेत्र में पाथाखेड़ा बस स्टैंड के पास मोड़ पर शुक्रवार सुबह 7.15 बजे एक प्राइवेट कम्पनी की बस नंबर एमपी 48 पी -1122 मोड़ पर पलट गई। बस में कुल 20 यात्री सवार थे जिनमें से अधिकांश समारोह में खाना बनाने का काम करने वाले हैं। ये सभी काली माई तक बस में सवार होकर जा रहे थे। बस पलट जाने से 15 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी का उपचार कराया गया है।