खबर सच है संवाददाता
टनकपुर। यहां स्थित पूर्णागिरि धाम में एक वाहन कई लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। जबकि आठ लोगों के घायल होने की सूचना है।
दरअसल, गुरुवार को ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब पांच बजे एक बस संख्या यूए 12/3751 को बस चालक बैक कर रहा था, तभी इसी दौरान वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चालक ने बस चढ़ा दी। हालांकि इसी दौरान वहां चीख पुकार मच गई।आनन- फानन में पुलिस व अन्य लोगों द्वारा बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया। वहीं इस हादसे में मायाराम उम्र (32) वर्ष पुत्र बब्बर, बद्रीनाथ उम्र (40) वर्ष पुत्र रामलखन निवासी, ग्राम सोहरबा थाना, चितौरा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश व अमरावती उम्र (26) वर्ष पत्नी महाराम सिंह निवासी ग्राम बिडोला थाना बिल्सी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश की मौत हो गई।