रुद्रपुर। आज दिनांक 18/11/24 टीबी मुक्त अभियान को धरातल पर कार्य करने हेतु मुख्यचिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ जिला क्षय अधिकारी मय टीम के शहरी स्वास्थ्य केंद्र ट्रांजिट कैम्प में पहुंचे। डीटीओ द्वारा सबसे पहले क्षेत्र की आशाओं को सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान संबधित सम्पूर्ण जानकारी दी। डीटीओ उधम सिंह नगर टीबी उन्मूलन के अंतर्गत ग्राउण्ड ज़ीरो में मय टीम के उतरे। शहर के मध्य में स्थित यूपीएचसी में आशाओं से क्षेत्र की जानकारी ली तथा विस्तार से क्षेत्र में एसीएफ किस प्रकार करना है उसकी सम्पूर्ण जानकारी दी।
भारत मे टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यरत हैं जिसके चलते जिले के मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा द्वारा समय समय पर क्षय उन्मुलन हेतु जिले स्तर पर अनेक कार्य करवाते ही रहते है। मुख्यचिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में आज शहर के मध्य हाई रिस्क एरिया में खुद वरिष्ठ जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी पहुँचे और क्षेत्र की आशाओं को प्रशिक्षित किया। डीटीओ डॉ राजेश आर्या ने बताया कि जिले के हाई रिस्क एरिये में विभाग के स्वास्थ्य कर्मी जिसमे आशाएं यूपीएचसी कार्मिक तथा जिला क्षय नियंत्रण केंद्र के सभी फील्ड कर्मचारी घर घर जाकर टीबी के सक्रिय रोगी खोज अभियान चलाएंगे। सक्रिय रोगी खोज अभियान के अंतर्गत समस्त आशाएं फील्ड में जाकर 4-एस स्क्रीनिंग करगें। फोर एस स्क्रीनिंग में जी व्यक्ति में संबंधित लक्षण मिलेगें उन व्यक्तियों का स्पुटम भी लिया जाएगा।
बताते चले कि जिले में अभी भी 3000 के लगभग क्षय रोगी हैं। उक्त रोगियों का इलाज जिला क्षय नियंत्रण केंद्र में बिलकुल मुफ्त किया जा रहा है। साथ ही उनको अब नवंबर माह से 1000 रुपये प्रति माह निक्षय पोषण के रूप में दिये जाते हैं। सक्रिय रोगी खोज अभियान के अंतर्गत जिला पीएमडीटी समन्वयक नवल किशोर पंडित, सीपीएम डॉ स्वेता दीक्षित, जिला आशा प्रबंधक निधी शर्मा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शुभम पपनै, राहुल श्रीवास्तव, टीबी हैल्थ विज़िटर विजय वर्मा सहित यूपीएचसी की समस्त कर्मचारी और क्षेत्र की समस्त आशाएं उपस्थित रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम योग नीति’ लागू करने की दिशा में कार्य कर रही है। योग नीति आयुर्वेद और योग को व्यापक स्तर पर साथ लाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रांति लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। उत्तराखंड में पांच आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। अमित कुमार सिन्हा को ADG सीसीटीएनएस पद से हटाया गया है। वहीं उनकी जगह एपी अंशुमान को ADG सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा वी मुरुगेशन को ADG लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। देर रात हल्द्वानी-रुद्रपुर टांडा के जंगल में एक डस्टर कार में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार 6 लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुद्रपुर के […]