महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड ने फोर्स को ब्रीफ कर दिए कड़े निर्देश 

ख़बर शेयर करें -
 
 
खबर सच है संवाददाता
 
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी  के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के आगामी जनपद दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व यातायात प्रबंध किए गए है।
 
इसी परिप्रेक्ष्य में आज डॉ वी मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रपति दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी राजपत्रित अधिकारियों, अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट निर्देश देते हुए ड्यूटी प्वाइंट में वीवीआईपी को थ्रेट अवधारणा के सापेक्ष कार्यवाही करने, ड्यूटी में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करने व पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी का निष्पादन करने के निर्देश दिये गये।
 
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल रिद्धिम अग्रवाल,  पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय करन सिंह नगन्याल एवं एसएसपी नैनीताल डॉ मंजुनाथ टी सी द्वारा सभी ड्यूटीरत पुलिस बल को वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने, अलर्ट मोड में रहते हुए सुव्यवस्थित मार्ग व्यवस्था स्थापित करने, कार्यक्रम स्थल में किसी का भी अनाधिकृत प्रवेश वर्जित करने तथा त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए। सभी उच्चाधिकारियों द्वारा अपने–अपने अनुभवों के अनुसार वीवीआईपी ड्यूटियों की बारीकियों के बारे में भी आवश्यक बातों को साझा किया गया।
 
ब्रीफिंग के दौरान आईजी कुमाऊं रेंज द्वारा ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा उत्तराखंड पुलिस के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए अच्छे टर्नआउट के साथ सजगता और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। जनपद नैनीताल के सभी थानों में सत्यापन अभियान चलाने तथा बॉर्डरो पर प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए गए।
 
आईजी सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय द्वारा विगत माहों में घटित आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को कहा गया। कहाकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।
 
जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल द्वारा भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए पुलिस को प्रशासन की टीमों द्वारा सभी आवश्यक सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया। सभी टीमों को बेहतर समन्वय के साथ वीवीआईपी कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के दिशा निर्देश दिए गए।
 
एसएसपी नैनीताल द्वारा ड्यूटी में लगे सम्पूर्ण पुलिस बल को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए तथा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा गया कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इस प्रकार डाइवर्जन किया जाय कि जनता के सुगम आवागमन की व्यवस्था बनी रहे। जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी इंटेलिजेंस टीम, BDS, स्वान दल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम, फायर, SDRF टीमों को एक्टिवेट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त राजपत्रित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए कुशल नेतृत्व कर भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। 
 
इसी दौरान डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम की रूट व्यवस्था तथा फोर्स डिप्लॉयमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूर संचार नैनीताल रेवाधर मठपाल द्वारा भी संचार व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
 
 
📍ब्रीफिंग में दिए गए पुलिस बल को यह दिशा-निर्देशों में शामिल हैं:
 
– अपने चारों तरफ क्या हो रहा है इसकी जानकारी रखें।
– पहचान पत्र साथ में रखें और अनावश्यक आपसी वार्ता या मोबाइल का प्रयोग न करें।
– कार्यक्रम समाप्त होने का आदेश जारी होने तक ड्यूटी पॉइंट न छोड़ें।
– कोई भी समस्या अथवा जानकारी के अभाव होने पर उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाएं।
– कार्यक्रम स्थल पर नियुक्त पुलिस फोर्स का ध्यान कार्यक्रम पर नहीं बल्कि उसके आस-पास क्या प्रतिक्रिया हो रही है उसे पर होना जरूरी है।
– जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय।
– ड्रोन को प्रतिबंधित किया गया है, एंटी ड्रोन सिस्टम विकसित करें।
– सभी कार्यक्रम और प्रवास स्थलों में ATS टीमों को एक्टिवेट किया गया है। 
 
 
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल रिद्धिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना उत्तराखंड करन सिंह नगनयाल, सेनानायक 31वीं वाहिनी यशवंत सिंह, सेनानायक 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव,पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर आर घोड़के,  पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति कुम्भार,पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी हरीश वर्मा, अपर जिलाधिकारी नैनीताल विवेक राय, अपर जिलाधिकारी वित्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल समेत अन्य राजपत्रित अधिकारी, प्रशासन के अधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद रहे।
 
 
👉 *वीवीआईपी ड्यूटी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था हेतु निम्नलिखित पुलिस बल तैनात किया गया है:–*
 
राजपत्रित अधिकारी–31
निरीक्षक/SI–302
हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल–938
PAC–03 कंपनी 02 प्लाटून
इसके साथ ही फायर, एटीएस, SDRF, BDS की टीमें भी तैनात की गई हैं।
 
 
 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: ADG Crime and Law and Order Uttarakhand briefed the force and gave strict instructions Haldwani news His Excellency the President's visit to Uttarakhand police and administration officials were present Regarding the visit of His Excellency the President uttarakhand news उत्तराखण्ड न्यूज एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड ने फोर्स को किया ब्रीफ दिए कड़े निर्देश पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद महामहिम राष्ट्रपति का उत्तराखण्ड दौरा हल्द्वानी न्यूज

More Stories

उत्तराखण्ड

राष्ट्रपति दौरे के दौरान नैनीताल-भवाली और हल्द्वानी के स्कूलों के लिए आया बड़ा आदेश  

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता नैनीताल। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने राष्ट्रपति के जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 4 नवंबर को नैनीताल नगर क्षेत्र एवं भवाली नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समस्त शासकीय विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो को बंद रखने के आदेश दिए है। यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि रजत […]

Read More
उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टीसी के कड़े निर्देश में “ड्रग फ्री देवभूमि अभियान” में मिली बड़ी सफलता 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता   एसओजी और लालकुआं की संयुक्त टीम ने 210 नशीले इंजेक्शन एवं रामनगर पुलिस टीम ने 44.26 किलोग्राम गांजे के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तस्करी में लिप्त 02 वाहन सीज   नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस — एसएसपी नैनीताल   हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा […]

Read More
उत्तराखण्ड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंची उत्तराखण्ड, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया स्वागत एवं अभिनंदन 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता   देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, मंत्रीगणों, विधायकगणों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे […]

Read More