बिजली की स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ भाकपा माले और किसान महासभा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -
 
 
खबर सच है संवाददाता
 
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड सरकार से बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना वापस लेने और यूपीसीएल के निजीकरण की कोशिशें बंद करने की मांग पर राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत आज बुधपार्क हल्द्वानी में भाकपा माले और किसान महासभा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद बुध पार्क से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाल प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा।
 
भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि, धामी सरकार बिजली के स्मार्ट मीटर लगा रही है जिसे पहले प्रीपेड मीटर के नाम से लगाने की योजना थी। भारी जनविरोध के बाद प्रीपेड मीटर योजना का नाम बदलकर स्मार्ट मीटर योजना कर दिया गया। पहले ही डिजिटल मीटर पूरे प्रदेश में लगे हुए हैं तब ये स्मार्ट नामधारी नए मीटर लगाए जाने की आवश्यकता समझ से परे है। बिजली चोरी रोकने का तर्क देकर जो स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना बनाई गई है वह केवल भरमाने की कोशिश है क्योंकि जो भी लोग पहले से ही मीटर लगाए हुए हैं वे बदस्तूर बिजली बिल जमा करते हैं। ऐसे में इसके पीछे यूपीसीएल के निजीकरण और भविष्य में इन मीटरों को प्रीपेड बनाने की कोशिशें ही प्रतीत होती हैं जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्मार्टमीटर लगाने का काम प्रधानमंत्री मोदी के प्रिय पूंजीपति गौतमअडानी को दिया गया है उससे सरकार की मंशा और भी साफ़ हो गई है। कुल मिलाकर सरकार यूपीसीएल (उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) का निजीकरण और बिजली के दामों में भारी बढ़ोत्तरी करना चाहती है और इस उपक्रम को अडानी के हवाले करना चाहती है, यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हो सकता है। स्मार्ट मीटर लगाने की यह नीति जनता के खिलाफ़ तो है ही साथ ही यह विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिए भी खतरे की घंटी है क्योंकि स्मार्ट मीटर लगाने से भारी पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी होगी, पहले से ही ठेके पर काम कर रहे कर्मियों की नौकरियों पर गाज गिरना लाजमी है। पहले से भयानक हो रही बेरोज़गारी में और इजाफा होगा। इसलिए हम सरकार की इस नीति का विरोध करना और स्मार्ट मीटर योजना को रद्द किए जाने की मांग करना बेहद जरूरी मानते हैं।
 
किसान महासभा बागजाला की अध्यक्ष उर्मिला रैस्वाल ने कहा कि, भाजपा सरकार द्वारा पहले ही कई कई बार बिजली दरों में वृद्धि करके आम जनता के लिए मुश्किलें खड़ी की गई हैं और अब सरकार स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की योजना पर काम कर उनकी मुश्किलों को बढ़ाने का काम कर रही है। राज्य सरकार की यह नीति कुल मिलाकर विद्युत विभाग के निजीकरण और जनता पर भारी बिजली बिलों के बोझ को डालने का काम करेगी। 
 
भाकपा माले की ओर से आज राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन के माध्यम से पांच सूत्रीय मांगें उठाई गई 
 
1. राज्य में विद्युत के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना वापस ली जाए और बिजली मीटरों की पुरानी पद्धति जारी रखी जाए।
2. यूपीसीएल के निजीकरण- ठेकाकरण की कोई भी कोशिश बंद की जाय।
3. लगातार जारी लो-वोल्टेज की समस्या और उसके बावजूद बिजली बिलों में भारी बढ़ोत्तरी पर रोक लगाई जाए।
4. बिजली दरों में किसी भी तरह की वृद्धि न की जाए।
5. विद्युत बिलों में मीटर रीडिंग के अतिरिक्त लगाये जाने वाले फिक्स चार्ज को समाप्त किया जाय । 
 
धरना प्रदर्शन में डॉ कैलाश पाण्डेय, प्रकाश फुलोरिया, उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, पंकज चौहान, मो यासीन, मीना भट्ट, मोहन लाल आर्य, नफीस अहमद खान, मीना भट्ट, नारायण दत्त जोशी, विमला देवी, हरक सिंह बिष्ट, चन्दन सिंह मटियाली, नंदी देवी, चंपा देवी, तुलसी देवी, इमरान, कमल नौला, शाहनवाज, लक्ष्मी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
 
 
यह भी पढ़ें 👉  सहारनपुर से देहरादून में जहरीला कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: CPI (ML) and Kisan Mahasabha workers staged a sit-in protest against the electricity smart meter scheme. Uttarakhand News Haldwani News. CPI (ML) and Kisan Mahasabha workers staged a sit-in protest against the electricity smart meter scheme

More Stories

उत्तराखण्ड

अदालत ने रिश्वत के आरोपी वन दरोगा को सुनाई तीन साल कठोर कारावास की सजा  

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता     हल्द्वानी। उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान की कार्रवाई में रामनगर के गुलजारपुर वन चौकी के तत्कालीन वन दरोगा शैलेन्द्र कुमार चौहान को रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाते हुए अदालत ने तीन साल के कठोर कारावास और पच्चीस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई […]

Read More
उत्तराखण्ड

सहारनपुर से देहरादून में जहरीला कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता   देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सहारनपुर से देहरादून में जहरीला कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाले आरोपी शिशुपाल सिंह चौहान निवासी लेन-1 संगम विहार विकासनगर के साथ ही बी-4 बसंत विहार दिल्ली रोड सहारनपुर निवासी दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल को जेल भेज […]

Read More
उत्तराखण्ड

रुपये पूरे देने के बावजूद कम स्मैक देने से खफा युवक ने पड़ोसी दोस्त की चाकू घोंपकर कर दी हत्या 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता     जसपुर। दो महीने पूर्व रुपये पूरे देने के बावजूद कम स्मैक देने से खफा युवक ने पड़ोसी दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। मृतक छह महीने पहले ही […]

Read More