खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। लगातार मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही नैनीताल जिले में भी इसका बड़ा असर देखने में आ रहा है ऐसे में कुमाऊँ मण्डल के डीआईजी आनंद भरणे एवं जनपद नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी स्वयं हर मोर्चे पर पूरी मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ कर राहत और बचाव कार्य में अपनी टीम के साथ जुट गए हैं। दुर्गम क्षेत्र से लेकर उफनाई नदी, नाले एवं गधेरे हर जगह मौके पर पहुँच कर आमजन तक सुविधाएं पहुचाई जा रही है
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/10/19/news-of-many-casualties-due-to-cloudburst-in-ramgarh/
रेस्क्यू कर लोगों तक लंच पैकेट और तमाम ज़रूरत का सामान भी मुहैय्या कराया जा रहा है। अब तक दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लगभग 915 लोगों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/10/19/three-people-including-senior-journalist-died-due-to-rock-breaking-and-falling-in-the-house/
गोला पुल के निरीक्षण के दौरान मोर्चा सभालते हुए डीआईजी कुमाऊं आनंद भरणे ने स्थिति का जायजा लिया तो एसएसपी नैनीताल प्रीती प्रियदर्शिनी ने भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी भवाली, अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं पुलिस बल के साथ भवाली से कैचीधाम मार्ग आपदा ग्रस्त स्थल पर पहुॅचकर 50 से 80 यात्रियों जिनमें बच्चे/बुजुर्ग सम्मिलित थे, को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
इस दौरान प्रेस से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि बीते दो दिन से हो रही बरसात के चलते कई जगह भारी नुकसान हुआ है, लेकिन पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैदी से काम कर रहा है। कुछ जगह बादल फटने एवं मकान ढहने की सूचना के साथ कई जगह मौते भी हुई जिस पर प्रशासन द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। हरिद्वार से एसडीआरएफ की 2 टीमों को भी बुलाया गया है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन