खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र, नैनीताल, डाॅ0 नीलेश आनन्द भरणे द्वारा आज (गुरुवार) को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में परिक्षेत्र के जनपद ऊधमसिंहनगर व नैनीताल में नियुक्त एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अधिकारी/कर्मचारी के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में डीआईजी ने एएचटीयू की महत्वता के उद्देश्यों को बताते हुए महिला एवं बच्चो के विरुध अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के साथ ही स्पा, होटल, रिसार्ट पर एसओजी के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/23/accused-with-huge-amount-of-smack-in-police-custody/
डीआईजी भरणे ने कहा कि मुख्यतः अन्तराष्ट्रीय बाॅर्डर नेपाल से लगे जौलजीबी, बनबसा आदि जहाँ से मानव तस्करी होने की प्रबल संभावना हो उन पर विशेष दृष्टि रखने के साथ ही ऐसे स्पा, होटल, रिसार्ट जिनकी पूर्व में ट्रैफिंक के अपराधों में संलिप्तता रही हो उन पर विशेष सतर्क दृष्टि रखी जाये। पहाडी क्षेत्रों से छोटे बच्चे, महिलायें जिनको नौकरी अथवा अन्य प्रलोभन देकर अन्य राज्यों में ले जाया जाता है, ऐसे गैंग/व्यक्तियों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए अपराध में संलिप्तता होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। साथ ही गौरा शक्ति एप का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए महिला हैल्प लाईन संयुक्त रुप से जनहित हेतु कार्यशाला करवायें।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
इस दौरान डीआइजी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक जनपद की एएचटीयू टीम को गाडी उपलब्ध करायी गयी है इसका इस्तेमाल एएचटीयू को क्रियाशील, मजबूत बनाने, महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने ,चिन्हित स्थानों पर दबिश देने के लिए किया जाए।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन