मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 का हुआ शुभारम्भ 

ख़बर शेयर करें -
 
 
 
खबर सच है संवाददाता 
 
हल्द्वानी। प्रथम दिवस में बास्केटबाल, बाक्सिंग एवं कराटे प्रतियोगिता आयोजन के साथ ही सोमवार (आज) मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 का जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रभारी उपनिदेशक खेल राशिका सिद्धीकी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी भी मौजूद थे।  
 
 
जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने खिलाडियों एवं खेल प्रमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि रोजगार के साथ ही यश तथासम्मान भी प्राप्त होता है। खेल द्वारा राजनैतिक लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। कई देशों में यह देखने में आया है कि खेलों का अप्रत्यक्ष रूप से संबंध देश के विकास से भी होता है। वर्तमान समय में लोगों के खेलों के प्रति नजरिये में काफी बदलाव आया है। खेल हमें विभिन्न प्रकार से शिक्षित भी करते हैं। इससे मानवीय मूल्यों का विकास होता है साथ ही खेलों द्वारा सामूहिक चेतना का भी विकास होता है क्योंकि खेल की मूल भावना यही होती है कि अकेले नहीं बल्कि समूह में खेलना, खेल द्वारा नेतृत्व करने की कला का भी विकास होता है। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि 11 नवम्बर से 22 नवम्बर 2024 तक खेल महाकुम्भ आयोजित होगे। कहा बच्चों को इलेक्ट्रानिक कलचर से निकालकर खेल मैदान में प्रतियोगिता कर मानसिक एवं भौतिक रूप से मजबूत करना है। आज के परिप्रेक्ष में बच्चे चौबीसों घंटे मोबाइल मे गेम खेलते है जिससे बच्चे मानसिक तनाव के साथ ही फिजिकल कमजोर होते है। इसलिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को मानसिक एवं फिजिकल मजबूत करना है। उन्होंने कहा प्रतियोगिता में न्याय स्तर एवं ब्लाक स्तर पर चुने गये प्रतियोगी जिला स्तर पर खेलने का अवसर मिला है।जिला स्तर पर चुने गये प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।
 
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि कराटे प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालिका वर्ग में (50 किग्रा0) में हर्षिता पाण्डे प्रथम, गरिमा बिष्ट, द्वितीय व भव्या गडिया तथा महिमा चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार (40 किग्रा) में पी खाती, प्रथम, मोनिका असवाल, द्वितीय व अवनी आर्या तथा मानक्षी सती तृतीय स्थान पर रही। (45 किग्रा) में निशा पलडिया, प्रथम,ईशिता मेहरा, द्वितीय, भूमिका खाती भूमिका कठायत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बाक्सिंग प्रतियोगिता अण्डर-14 बालक वर्ग में (40-42 किग्रा) में ब्लाक हल्द्वानी के योगेश सिंह, प्रथम व रामनगर के मयंक अधिकारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार (42-44 किग्रा) में ब्लाक भीमताल के भाष्कर पलडिया, प्रथम स्थान, ब्लाक हल्द्वानी के मंयक गिरी गोस्वामी, द्वितीय, (44-46 किग्रा) में दीपांशु आर्या, प्रथम स्थान व देवांश शर्मा, द्वितीय स्थान, (46-48 किग्रा) में भावेश आर्या, प्रथम स्थान, देवेश बानी द्वितीय स्थान, (48-50 किग्रा) में आयुष कुमार, प्रथम स्थान, (50-52 किग्रा) में हल्द्वानी के अकुल भटनागर, प्रथम स्थान व रामनगर के शौर्य रावत द्वितीय स्थान, (52-54 किग्रा) में हल्द्वानी के अंशुमन कोहली प्रथम तथा हल्द्वानी के दीपक सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाक्सिंग प्रतियोगता में अण्डर- 14 बालिका वर्ग में (36-38 किग्रा) में हल्द्वानी की दृश्ना ने प्रथम स्थान, रामनगर की निकिता तिवारी ने द्वितीय, रामनगर की योगिता तथा शुषति राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार (38-40) रामनगर की अदिति रावत, प्रथम, रामनगर की गौरी, द्वितीय तथा स हल्द्वानी की दृष्टि भट्ट, तृतीय, (40-42 किग्रा) में हल्द्वानी की पीहू आर्या, प्रथम तथा हल्द्वानी कनिष्का साहू, द्वितीय, (44-46 किग्रा) में हल्द्वानी की मुस्कान प्रथम स्थान, (50-52 किग्रा) हल्द्वानी की तनुजा बिष्ट ने प्रथम तथा रामनगर की वेदिका गोला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल, त्रिलोक रावत, विमला, एलडी भट्ट के साथ ही खिलाडी मौजूद रहे। इसी दौरान पीएम श्री बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी की छात्राओं ने स्वागत की गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवीन पाण्डे द्वारा किया गया।
 
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पहुंच राज्य आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

More Stories

उत्तराखण्ड

एसटीएफ ने कोतवाली पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑप्रेशन कर महिला के कातिल पचास हजार रुपए के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार  

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    रुद्रपुर। उत्तराखण्ड एसटीएफ व कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑप्रेशन में 50000 रुपए का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ की रणनीति के तहत हत्यारोपी शातिर अपराधी की गिरफ्तारी बिहार के जनपद शेखपुरा क्षेत्र से की गई है, जो कि विगत 10 […]

Read More
उत्तराखण्ड

नशे में धुत कार चालक ने चेकिंग के लिए लगाए गए बैरियर पर टक्कर मारने के साथ ही ड्यूटी पर तैनात दरोगा से की मारपीट  

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    देहरादून। नशे में धुत कार चालक ने बड़ोवाला पुल पर रात को चेकिंग के लिए लगाए गए बैरियर में टक्कर मार दी। इसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात दरोगा के साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। आरोपी ने कार में डेढ़ साल की […]

Read More