खबर सच है संवाददाता
उत्तर प्रदेश। मैनपुरी जिले की करीहल तहसील क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पटना से दिल्ली जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस डिवाइडर के बीच लगे साइन बोर्ड के खंभे से टकरा कर आगे से दो हिस्सों में बंट गई। हादसे में एक की मौत तो करीब 35 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/07/22/yogi-adityanath-trolled-for-threatening-to-confiscate-youths-property/
बताते चले कि बस चालक को नींद की झपकी आने के चलते आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पटना से दिल्ली जा रही बस UP17AT0910 करहल थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 93 के पास डिवाइडर पर बने पोल से टकरा गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस पर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुचे जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, एडीएम बी राम, एसडीएम रतन वर्मा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार कुमार चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह 5:40 बजे ये हादसा हुआ। बस करीब 70 यात्रियों को लेकर पटना से दिल्ली जा रही बस पोल से टकरा गई। इसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 से अधिक यात्रियों का घायल होना बताया जा रहा है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसा चालक को झपकी आने की वजह से होना प्रतीत हो रहा है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन
वैवाहिक विज्ञापन
उच्च कुलीन कुमाऊँनी ब्राह्मण 28/5’8″/ MBA, प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में प्रबन्धक, गौरवर्ण, पिता राजकीय सेवारत हेतु सुन्दर, सुशील वधू चाहिए. संपर्क करें. 09415561545, 09990574615