खबर सच है संवाददाता
पिथौरागढ़। सुबह-सुबह पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में जमीन से 5 किमी की गहराई पर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई।
बताया जा रहा है कि आज सुबह 5:32 बजे जैसे ही भूकंप के झटके आए, लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए। हालांकि, कुछ लोगों ने बताया कि शुरू में तो उनको पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है। घर में रखी कुर्सियां और बेड अचानक हिलने लगे। तब महसूस हुआ कि संभवत: यह भूकंप है। वहीं, कुछ लोग ये भी चर्चा करते रहे कि अगर भूकंप की तीव्रता ज्यादा होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।