शैमफोर्ड स्कूल में छठे वार्षिकोत्सव ‘सद्चरितम्’ का भव्य आयोजन 

ख़बर शेयर करें -
 
 
खबर सच है संवाददाता
 
हल्द्वानी। शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का छठा वार्षिकोत्सव ‘‘एलिजियम 2025’’ शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में आईपीएस डॉ मंजूनाथ टी.सी एसएसपी नैनीताल बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए तथा डॉ मोहन सिंह बिष्ट विधायक लालकुआँ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 
 
कार्यक्रम में पब्लिक स्कूल एशोशिएसन के अध्यक्ष कैलाश भगत, सेक्रेटरी सौरभ पाठक, विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ मंजूनाथ टी.सी. एवं विशिष्ट अतिथि विधायक लालकुआँ डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान छात्रों – छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। 
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इस वर्ष वार्षिकोत्सव की थीम “Virtue (सद्चरितम्)” रही, जिसमें छात्रों ने विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति के महान चरित्रों और उनके आदर्शों को जीवंत किया। बच्चों ने अपने मनमोहक अभिनय एवं नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से एकलव्य, अरुणि, श्रवण कुमार, राजा हरीशचंद्र, राजा राम मोहन रॉय, महात्मा गांधी, कैप्टन विक्रम बत्रा, नीरजा भनोट आदि महान व्यक्तित्वों के जीवन मूल्यों समर्पण, सत्य, त्याग, सहनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा एवं वीरता का सशक्त संदेश दिया।
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मंजूनाथ टी सी ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन छात्रों में नैतिक मूल्यों, आत्मविश्वास और अनुशासन को विकसित करते हैं, जो वर्तमान परिपेक्ष के सोशल मीडिया एवं आधुनिकतावादी दौर में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने जिस आत्मविश्वास के साथ शानदार प्रस्तुतियाँ दी उसमें सभी शिक्षकों की अथक मेहनत की झलक परिलक्षित होती है। अल्प समय में विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और कहा की विद्यालय निश्चित ही भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। विद्यालय के एनसीसी वार्षिकोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर आयुषी तिवारी, करिश्मा जोशी तथा दिवाकर भट्ट को सम्मानित किया गया।
 
विशिष्ट अतिथि डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की और कहा कि क्षेत्र में विद्यालय हर वर्ष नए आयाम स्थापित कर रहा है। विद्यालय से निकलकर कर छात्र-छात्राएं हर वर्ष देश के सर्वोच्च शिक्षण प्रतिष्ठानों के लिए चयनित हो रहे हैं। यह क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-2 संस्कारवान और मूल्यवान शिक्षा देने के लिए विद्यालय की सराहना की। 
 
प्रधानाचार्या सन्तोष पाण्डेय ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया एवं विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी तथा भविष्य में छात्रों को यथोचित साधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने आगामी सत्र के नए प्रस्तावों विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी तथा स्विमिंग पूल की स्थापना से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा की विद्यालय का निरंतर प्रयास है कि हमारे विद्यालय से निकलकर बच्चे देश के सर्वोच्च पदों पर पहुंचे और एक आदर्श नागरिक बने। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। 
 
चेयरमैन दयासागर बिष्ट ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय में आधुनिक टीचिंग उपकरणों और प्रयोगात्मक विधियों से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है जिससे प्रत्येक बच्चा सीख सके। उन्होंने सभी अभिभावकों के विद्यालय प्रबंधन पर विश्वास के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में और बेहतर परिणामों की आशा व्यक्त की। उन्होंने वर्षभर प्रचार प्रसार के लिए मीडिया का भी आभार व्यक्त किया।अंत में डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। 
 
इस दौरान चेयपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट एशोशिएट डायरेक्टर किशोर गहतोड़ी, प्रधानाचार्या सन्तोष पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज बिष्ट सहित अभिभावक व अतिथि उपस्थित रहे।
 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: ‘सद्चरितम्’ का भव्य आयोजन grand celebration of 'Sadcharitam' Grand celebration of sixth anniversary 'Sadcharitam' at Shamford School Haldwani news Shamford school haldwani sixth anniversary uttarakhand news उत्तराखण्ड न्यूज छठा वार्षिकोत्सव शैमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी हल्द्वानी न्यूज

More Stories

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में संदिग्ध मांस मिलने पर उपद्रवी लोगो ने किया बबाल, स्थिति नियंत्रण में, भारी पुलिस बल तैनात 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता   एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश, कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा   हल्द्वानी। उजाला नगर क्षेत्र में रविवार देर शाम सड़क किनारे संदिग्ध मांस जैसा टुकड़ा मिलने पर माहौल अचानक गरम हो गया। देखते ही देखते […]

Read More
उत्तराखण्ड

बारातियों से भरी इको कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने से वाहन सवार कई लोग हुए घायल

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता चमोली। यहां गैरसैंण नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-06, धुनारघाट के पास बारातियों से भरी एक इको कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को उप जिला चिकित्सालय गैरसैंण पहुंचाया गया, […]

Read More
उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में डैमोग्राफी चेंज का प्रयास : एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता   हल्द्वानी। दिनांक 14/11/2025 को वादी कुलदीप पाण्डे, तहसीलदार हल्द्वानी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मुअसं 259/2025 पंजीकृत किया गया, जिसमें धारा 316(5)/318(4)/ 336(3)/338/61 (2) BNS के प्रावधान लागू किए गए।   उत्तराखण्ड में फर्जी तरीके से स्थाई निवास प्रमाण […]

Read More