खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। 09 नवंबर 2025 अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जिला नैनीताल के तत्वावधान में आज हल्द्वानी के एक बैंक्वेट हॉल में वार्षिक प्रांत अधिवेशन एवं उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति के माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों और नागरिकों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रांत के सहप्रचारक चंद्र शेखर ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व सैनिक समाज राष्ट्र सेवा में सदैव अग्रणी रहे हैं। विधायक वंशीधर भगत और वरिष्ठ समाजसेवी महेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त कर पूर्व सैनिकों के योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 09:00 बजे दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई। अध्यक्षीय भाषण रिटा. कैप्टन डी के जोशी ने दिया। संगठन का परिचय पूर्व सैनिक देवेंद्र डोभाल ने प्रस्तुत किया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कविता नेगी ने समाज में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।इस आयोजन ने राष्ट्रीय गौरव और उत्तराखंड की स्वतंत्रता की 25वीं वर्षगांठ का उत्साहपूर्ण वातावरण कायम किया।




