खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई के दौरान अब उच्च न्यायालय दिल्ली ने बाबा रामदेव को समन जारी करने के साथ ही ऊलजुलूल बयानों से बचने की नसीहत दी है। अदालत ने रामदेव से कहा कि ‘आप कोरोनिल का प्रचार करे, कोई दिक्कत नहीं पर एलोपैथी को लेकर ऐसे बयान देने से बचें।’ मामले में अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी।अदालत ने इसके अलावा ट्विटर, मीडिया चैनल्स समेत कई सोशल मीडिया संस्थाओं से भी जवाब तलब किया है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
ये भी पढ़ें।
https://khabarsachhai.com/2021/05/29/corona-infection-at-ramdev-centre/बताते चले कि बाबा द्वारा एक वायरल वीडियो में रामदेव एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को बेकार और तमाशा बताते नजर आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी रामदेव को पत्र लिखा और उनसे बयान वापस लेने को कहा। जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा के विरोध में शिकायती पत्र देने के साथ ही मानहानी की भी बात कही थी। एसोसिएशन ने कहा था कि रामदेव जनता के बीच जो बयान दे रहे हैं, उससे विज्ञान और डॉक्टर्स की छवि को नुकसान हो रहा है।
बाबा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 1 जून को ‘काला दिवस’ मनाया था।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।
विज्ञापन