खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां तराई पूर्वी वनप्रभाग के डॉली रेंज के बोडखत्ता चौड़ाघाट में रोज की तरह जंगल के किनारे चारा खाने गई गुजर समुदाय की दो भैंसों को घात लगाकर बैठे बाघ ने अपना निवाला बनाया है।
लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई दिन से बाघ चौड़ा घाट में डेरा डाले हुए है और जानवरों के साथ ही आदमियों पर भी हमला कर सकता है। इसलिए वन विभाग इसे पिंजरा लगाकर दूर जंगल में छोड़ कर लोगों की समय रहते जान बचाए।
वन क्षेत्राधिकारी डॉली रेंज नवीन सिंह पवार ने बताया कि बाघ ने गुर्जर समुदाय के दो भैंसों को अपना निवाला बनाया है उन्होंने बताया कि गुर्जरों की भैंस जंगल में काफी अंदर चली गई थी उक्त क्षेत्र में कई जंगली जानवर हैं और जंगल में अंदर जाना घातक हो सकता है ऐसे में गुर्जर समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि अपने जानवरों को जंगल की अंदर न ले जाएं।