

खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध निर्माण पर लाइन नंबर 8 और 12 में दो बड़े निर्माणों के ध्वस्तीकरण को जिला प्रसाशन की जेसीबी गुरुवार को फिर गरजने लगी। बताते चलें कि विगत 30 जनवरी को कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे, जिसके ही क्रम पर गुरुवार (आज) अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार, एसएनए गणेश भट्ट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल, सीओ सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी सहित आसपास के थानाध्यक्ष एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।