हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के दिशा-निर्देशन में, दिनांक बुधवार 5 नवंबर को थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिसटीम सहित चौकी मल्ला गेट काठगोदाम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान नशे/शराब के प्रभाव में वाहन चलाते पाए गए दो व्यक्तियों —
1️⃣ हेमन्त कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी प्रेमपुर लोशज्ञानी, आनंदपुर, हल्द्वानी, नैनीताल (उम्र 34 वर्ष)
2️⃣ आशीष कुशवाहा पुत्र धन सिंह निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, 96 एमजी रोड, हजरतगंज, लखनऊ (उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
दोनों के विरुद्ध धारा 185 एम.वी. एक्ट के अंतर्गत नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को सीज किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल समन सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार एवं कारज सिंह सम्मिलित रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। यहां गुरुवार (आज)लक्ष्मीपुर क्षेत्र में खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें 👉 दो बाइको की टक्कर में एक युवक की हुई मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल मृतक की […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है, जिससे ठंडक बढ़ गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने 7 से 10 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार (आज) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जनपद नैनीताल के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 09.30 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, देहरादून से प्रस्थान कर 09.50 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुँचेंगे, जहाँ से 09.55 बजे नैनीताल […]