खबर सच है संवाददाता
मेरठ। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह को बुधवार को बेशक जेल भेज दिया लेकिन इंस्पेक्टर सदर बिजेंद्र सिंह अभी भी लापता है। उसकी तलाश में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन सुराग नहीं लग सका।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/02/in-the-love-of-constable-along-with-wife-and-two-children-the-friend-was-also-killed/
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर बाजार थाने में सात महीने पहले ट्रक की फर्जी चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। एसएसपी ने इंस्पेक्टर सदर बिजेंद्र सिंह राणा को दोबारा से मामले की जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद बिजेंद्र सिंह राणा ने ट्रक मालिक इमरान, ड्राइवर अब्दुल सलाम निवासी मसूरी गाजियाबाद और ट्रक खरीदने वाले मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी कबाड़ी वकार को पकड़ा था। आरोप है कि ट्रक बरामद कराने की बात कहकर ट्रक मालिक और ड्राइवर को छोड़ा गया, इसकी एवज में उनसे चार लाख रुपये की रिश्वत ले ली। वकार को छोड़ने के लिए भी एक लाख रुपये की रिश्वत मांग ली। यह डील सदर थाने के हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह ने की। वकार सोमवार को 50 हजार रुपये देकर छूट गया, बाकी रकम मंगलवार को देना था। वादे के मुताबिक जब वकार रिश्वत देने मेरठ आया था, तभी एसपी सिटी की टीम ने हेड कांस्टेबल को 30 हजार रुपये के साथ रंगेहाथ दबोच लिया। उसने पूछताछ में इंस्पेक्टर की पोल खोल दी। इसके बाद सदर थाने में वकार की तहरीर पर इंस्पेक्टर सदर बिजेंद्र सिंह राणा और हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह के खिलाफ मारपीट, अवैध तरीके से हिरासत में रखने व रिश्वत मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
एडीजीसी क्रिमिनल सुचि शर्मा ने बताया कि बुधवार हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट संख्या-1 नरेंद्र तोमर की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं कांस्टेबल के जेल जाने के बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर सदर बिजेंद्र सिंह राणा की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं लगा। एसएसपी ने मंगलवार रात में ही दोनों को सस्पेंड कर दिया है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन