खबर सच है संवाददाता
हल्दूचौड़ (हल्द्वानी)। यहां एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में सीबीएसई द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नैनीताल, खटीमा, पीलीभीत हलद्वानी के विभिन्न स्कूलों से 60 शिक्षकों ने भाग लिया।
दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ करने के बाद सीबीएसई के अधिकारियों ने शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही चारित्रिक, मानसिक, शारीरिक व सांस्कृतिक शिक्षा देने का गुर शिखाए। इस दौरान हल्द्वानी के शिकण संस्थान के प्रिंसिपल आरएन ठाकुर व मेरठ से आए प्रशिक्षक एसपी सिंह ने शिक्षकों को मूल्य परक शिक्षा देने की अपील करते हुए कहा कि अध्यापन केवल धनोपर्जन के लिये किया गया कार्य नहीं अपितु एक जिम्मेदारी है। शिक्षक देश के कल के भविष्य की नीव रखने वाले महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी का इमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। समापन पर सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस तमाम शिक्षक उपस्थित रहें।