
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई स्कूलों में एक साथ बम रखने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं। बम की सूचना मिलने के बाद कैंपस को खाली करवाकर स्नीफर डॉग की भी मदद के साथ ही छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने सभी स्कूलों में बुधवार को छुट्टी कर दी गई है। जिन स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई है, उन स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही संबंधित स्कूल परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ ही अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट रखा गया है।


