
खबर सच है संवाददाता
अल्मोड़ा। जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दौराने चेकिंग एक युवक को 10.78 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹3,23,400 बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रानीखेत तिराहा कोसी के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने UK01C-1424 नंबर की बाइक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक सवार युवक रविन्द्र बिष्ट (उम्र 29 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह, निवासी ग्राम स्यूना ज्योली, राजस्व क्षेत्र अल्मोड़ा, के कब्जे से यह अवैध स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर बाइक को सीज कर दिया। उसके विरुद्ध थाना सोमेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।


