टिहरी। टिहरी के कोडियाला से आगे साकनीधार के पास आज एक वाहन दुर्घटना के बाद स्विफ्ट कार को टो करने आई क्रेन के ब्रेक फेल होने के कारण कार और क्रेन गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में स्विफ्ट कार में दो व्यक्ति और क्रेन में दो व्यक्ति सवार थे। चारों लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही ब्यासी स्थित एसडीआरएफ पोस्ट से सब इंस्पेक्टर नीरज चौहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक टुकड़ी तुरंत रेस्क्यू हेतु साकनीधार पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि स्विफ्ट कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी और पहाड़ी पर अटकी पड़ी थी, जो कभी भी नीचे गिर सकती थी। एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले स्विफ्ट में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर, खाई में फंसे स्विफ्ट कार में फंसे दो घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई और उन्हें तुरंत देवप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद क्रेन हेतु रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर देखा कि क्रेन में फंसे बाकी बचे दो व्यक्तियों में से एक गंभीर रूप से घायल था। उसे निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई में उतरकर गंभीर घायल तक पहुंच बनाई। गंभीर घायल को रोप रेस्क्यू के माध्यम से स्ट्रेचर के साथ ऊपर लाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई। कठिन परिस्थितियों के बावजूद, एसडीआरएफ की टीम ने कुशलता और धैर्य का परिचय देते हुए गंभीर घायल को सड़क तक सुरक्षित पहुंचाया और प्राथमिक चिकित्सा देकर तुरंत अस्पताल भेजा। इससे पूर्व स्थानीय निवासियों एवं पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को पूर्व में ही निकाला जा चुका था। एसडीआरएफ की तेज और कुशल बचाव कार्यवाही ने एक बड़ी घटना को टाल दिया और सभी की जान बचाई। घायलों में परविंदर सिंह पुत्र किशोर सिंह, उम्र- 20 वर्ष, निवासी मोहाली, पंजाब, गुरजीत सिंह पुत्र स्व0 गुरवचन सिंह, उम्र- 31 वर्ष, निवासी मोहाली, पंजाब, संजय, उम्र- 31 वर्ष, निवासी श्रीनगर, पौड़ी, जॉनी पुत्र प्रीतम सिंह (चालक), उम्र- 31 वर्ष, निवासी श्रीनगर, पौड़ी शामिल हैं। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक नीरज चौहान, हेड कांस्टेबल प्रेम बिष्ट, कांस्टेबल विक्रम चौहान, अनिल चौहान अमित नौटियाल, पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी उपनल चालक नंदकिशोर शामिल थे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। रविवार (आज ) एक बैंकट हॉल में भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव कस्तूबानंद जोशी का जन्मदिन बेहद धूम धाम से मनाया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता-पदाधिकारियों सहित शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत की। सत्तारुड़ पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव का […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता नैनीताल। यहां कैंचीं धाम के समीप खड़ी कार को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हालांकि राहगीरों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल सीएचसी भवाली भेजा। जिसके चलते बड़ी जनहानी होने से बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को गौला पुल से एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टर ने युवक को मृत्यु घोषित […]