एसटीएफ ने दबोचा जमीन की फर्जीबाड़ा कर रहे ग्रुप के लोगो को

ख़बर शेयर करें -

  

खबर सच है संवाददाता

देहरादून। यहां विभिन्न इलाकों में पल्र्स ग्रीन फोर्ट लिमिटेड (पीजीएफ) और पर्ल्‍स एग्रोटेक कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) की सीज संपत्तियों को एक गिरोह खुर्दबुर्द कर रहा था। गिरोह ने सर्वोच्च न्यायालय और भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये कीमत की इन संपत्तियों का सौदा भी कर दिया। इस जालसाजी का पर्दाफाश करते हुए उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के आठ साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीजीएफ और पीएसीएल की कुछ संपत्तियां विवादित थीं।

ऐसे में वर्ष 2015 में सीबीआइ की जांच के बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर देशभर में पीजीएफ की 348 और पीएसीएल की 14000 संपत्तियों को सीज कर दिया गया था। देहरादून के विभिन्न इलाकों में भी पीजीएफ और पीएसीएल की सीज संपत्तियां हैं। बीते दिनों सूचना मिली कि एक गिरोह जालसाजी कर इन जमीनों का सौदा कर रहा है। जांच की गई तो पता चला कि देहरादून में भाऊवाला, धोरणखास, तरला आमवाला, बड़ोवाला व मसूरी में पीजीएफ और पीएसीएल की सीज संपत्तियों को डिफेंस कालोनी स्थित एसपीके वल्र्ड काम प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक पूजा मलिक व संजीव मलिक और उनके साथियों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा के व्यक्तियों को बेचा है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग का CY-TB हेतु आयोजित किया गया ट्रेनिग आफ ट्रेनरर्स प्रशिक्षण 

वहीं, एसटीएफ की जांच की भनक लगने पर संजीव और उसके साथी दून से फरार हो गए। तब से एसटीएफ उनकी तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में चार जनवरी को एसटीएफ को सूचना मिली कि संजीव और उसके साथी लुधियाना (पंजाब) में होटल हयात में ठहरे हैं। उसी रोज एसटीएफ की टीम लुधियाना रवाना की गई। इस टीम ने छह जनवरी को होटल हयात से संजीव मलिक निवासी सेक्टर दो डिफेंस कालोनी देहरादून (उत्तराखंड), शुभम निवासी केरी गांव प्रेमनगर देहरादून (उत्तराखंड) और टिंकू निवासी भीमवाला अकबरपुर पथरी अमरोहा (उत्तर प्रदेश) को दबोच लिया। जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह के सदस्य जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी में पहले भी जेल जा चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपितों ने कितनी संपत्तियों का सौदा किया या उन पर अपना कब्जा दिखाया है।100 करोड़ से ज्यादा कीमत की 160 बीघा जमीन बेच दी आरोपितों ने
एक जुलाई 2021 को संजीव मलिक ने विभिन्न व्यक्तियों को तीन, पूजा मलिक ने 22 जनवरी को एक, नौ फरवरी को एक और 15 फरवरी को दो जमीन के टुकड़ों की रजिस्ट्री की। बताया जा रहा कि आरोपित अब तक करीब 160 बीघा जमीन का सौदा कर चुके हैं, जिसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ से ज्यादा है।
पत्राचार करने पर खुला राज
दून में पीजीएफ व पीएसीएल की सीज संपत्तियों को बेचे जाने की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने इस संबंध में सेबी से पत्राचार किया। जिसके जवाब में सेबी ने बताया कि उसने पीजीएफ और पीएसीएल की सीज की गई किसी भी संपत्ति को बेचने का अधिकार नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  वाहन के खाई में गिरने से बोलेरो सवार पिता और बेटी की हुई मौत 

ये हैं फरार

पूजा मलिक पत्नी संजीव मलिक निवासी डिफेंस कालोनी, देहरादून

जितेंद्र उर्फ जानी निवासी अमन विहार सहस्रधारा रोड, देहरादून

नरेंद्र कुमार निवासी मनी एन्क्लेव नेहरूग्राम, देहरादून

यह भी पढ़ें 👉  जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को पद से हटाते हुए मुख्यालय से किया अटैच  

आयुष बिष्ट निवासी पुलिस कालोनी, देहरादून

विनय कुमार निवासी वाणी विहार, देहरादून

रामकुमार, रियाज चौहान व मेहताब अली तीनों निवासी माधोपुर, रुड़की।

ऐसे किया फर्जीवाड़ा
पीजीएफ और पीएसीएल की सीज संपत्तियों के निस्तारण के लिए सर्वोच्च न्यायालय की ओर से विशेष कमेटी गठित की गई है। आरोपितों ने इसी कमेटी की ओर से संपत्ति की बिक्री के फर्जी आदेश पत्र और सेबी के फर्जी प्रमाणपत्र दिखाकर जालसाजी को अंजाम दिया। इन दस्तावेजों के आधार पर आरोपित उक्त संपत्ति पर अपना हक बताकर सौदा करते थे। फर्जी दस्तावेज तैयार करने में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों की साठगांठ की बात भी सामने आ रही है। आरोपितों ने खरीदारों को विश्वास में लेने के लिए कमेटी के बैंक खातों में फर्जी लेनदेन भी दर्शाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: dehradun news Uttrakhand news

More Stories

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में हो रहीआर्मी भर्ती के चलते बस पकड़ने को लेकर रोडवेज में लगी युवाओं की भीड़

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    हल्द्वानी। यहां पिथौरागढ़ में हो रहीआर्मी की भर्ती को लेकर बस पकड़ने के चलते सोमवार (आज) पड़ोसी राज्यों से आए युवाओं की रोडवेज में अचानक भारी भीड़ जमा हो गई। इतनी बड़ी संख्या में आए युवाओं को देख रोडवेज प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंच […]

Read More
उत्तराखण्ड

आग लगने से लोक निर्माण विभाग का कार्यालय एवं सभी दस्तावेज जलकर हुए खाक  

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता  पिथौरागढ़। यहां जिले के डीडीहाट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में भीषण आग लगने से कार्यालय की बिल्डिंग जलकर पूरी तरह से खाक होने से कार्यालय में रखे सारा सामान और दस्तावेज भी जल गए।आग की घटना रविवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। […]

Read More
उत्तराखण्ड

नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से उसके ममेरे ससुर और साथियों ने ठग ली लाखों रुपये की रकम 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता    काशीपुर। पहले शिक्षा विभाग और फिर वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से उसके ममेरे ससुर और उसके साथियों ने लाखों रुपये की रकम ठग ली। पीड़ित की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।   गांव […]

Read More