खबर सच है संवाददाता
बैंगलुरू। कर्नाटक में चिक्कबल्लापुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक टाटा सूमो खड़ेे टैंकर में जा घुसी जिससे उसमें सवार 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना चिक्कबल्लापुर जिला मुख्यालय शहर के बाहरी इलाके में हुई। एनएच 44 (बैंगलोर-हैदराबाद) हाईवे पर चिक्कबल्लापुर के पास एपी02सीएम-1021 नंबर की टाटा सूमो एनएस01Q-1954 नंबर के टैंकर के पीछे जा घुसी। टाटा सूमो में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चिक्कबल्लापुर जनरल अस्पताल में किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से कार ड्राइवर सड़क किनारे खड़े टैंकर को देख नहीं सका और उनमें जाकर भिड़ गया, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना में मारे गए लोग अनंतपुर जिले के रहने वाले थे। मृतकों में कार चालक भी शामिल है। मृतकों की पहचान करने तथा उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।