खबर सच है संवाददाता
नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले कैंट थाने के गांधी वाटिका के बाहर एक प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ 7 वार कर दिये। जिसमें प्रेमिका गम्भीर रुप से घायल हो गई। पकड़े जाने के डर से आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया। घटना पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रेमिका को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केसरपुरा का रहने वाले प्रेमी कुलदीप वर्मा का बोहरा बाजार के पास रहने वाली एक प्रेमिका के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रेमिका और प्रेमी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और प्रेमी ने एक के बाद एक प्रेमिका पर चाकू से 7 वार किए। प्रेमिका जान की भीख मांगती रही, लेकिन प्रेमी ने उसकी एक न सुनी और उसे गंभीर रूप से घायल कर उसे खून से लथपथ हालत में वहीं छोड़ मौके फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी प्रेमी की गिरफ्तारी को जगह-जगह पर छापे मार रही है। जांच में सामने आया कि आरोपी एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।मामले की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया भी जिला अस्पतला पहुंचे और कैंट पुलिस को प्रेमी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए हैं, फिलहाल घायल प्रेमिका का नीमच जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।