खबर सच है संवाददाता
टिहरी। यहां तोता घाटी के पास एक पिकप वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगो की मौत हो गईं। सूचना पर पहुंची एसडीआरफ ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीनो शवो को बरामद कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को एसडीआरफ उत्तराखंड को पुलिस चौकी बचेलीखाल से सूचना प्राप्त हुई कि तोताघाटी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है।
उक्त सूचना पर एसडीआरफ टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर पाया गया कि उक्त वाहन लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।एसडीआरफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में सघन रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रोप व स्ट्रेचर की सहायता से तीनों शवों को खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया।
मृतकों की पहचान मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह (उम्र 25 वर्ष), प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष), ताराचंद्र पुत्र सुरेश चंद (उम्र लगभग 24 वर्ष) तीनो निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून के रूप में हुई है।




