खबर सच है संवाददाता
कालाढूंगी। जनपद के कालाढूंगी के मेथीशाह नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई हालांकि कार सवार दोनो युवको ने समय रहते खुद अपनी जान बचा ली।
बताते चलें कि नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते मैदानी क्षेत्र की नदी नाले उफान पर है। कालाढूंगी के मेथीशाह नाले में पानी का बहाव तेज है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो लोग कार से नाला पार कर रहे थे और उनकी कार मलबे में फंस गई जिसके बाद पहाड़ों में तेज बारिश के चलते एकाएक नाले में भारी पानी आ गया जिससे यह कार बह गई। हालांकि कार सवार दो युवको ने समय रहते खुद अपनी जान बचा ली, और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार किस तरह देखते ही देखते नाले में बह गई कार। सचना पर पहुंची पुलिस ने नाले पर से ट्रैफिक को बंद करते हुए लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान नालो और रपटों में पानी आने के दौरान उसको पार नहीं करें। बावजूद भी लोग जान जोखिम डालकर नालों और रपटों को पार कर रहे हैं।