उत्तराखण्ड एसटीएफ ने इन्श्योरेन्स के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार   

ख़बर शेयर करें -

खबर सच है संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने देश भर में इन्श्योरेन्स के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया। यह गैंग पिछले छह साल से दिल्ली एनसीआर में ठगी कर रहा था।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु एलआईसी पॉलिसी में समस्या बताकर ठीक करने व निवेश करने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधडी कर रहे है। तीन मई को शिकायतकर्ता अनसुया प्रसाद थपलियाल पुत्र स्व0 आर पी थपलियाल निवासी 46/6, स्ट्रीट -11 कौलागढ रोड राजेन्द्र नगर थाना कैण्ट देहरादून ने साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा स्वंय को आईआरडीए तथा आईजीएमएस विभाग का कर्मचारी बताते हुए शिकायतकर्ता के अनुरोध पर पॉलिसी को केन्सल कराने हेतु प्रोसेसिंग चार्ज की माँग की। तत्पश्चात अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विभिन्न नम्बरों से सम्पर्क कर स्वंय को एनपीसीआई, इंश्योरेन्स कम्पनी, इनकम टैक्स आदि के कर्मचारी बताकर फन्ड वापस दिलाने की बात करते हुये विभिन्न चार्ज के नाम पर 43 लाख 23 हजार 351 रुपये की धनराशि धोखाधडी ले ली। जिस पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर धारा 420, 120बी भादवि व 66 (डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला के सुपुर्द हुई। विवेचना के दौरान पीड़ित के साथ 43 लाख, 23 हजार 351 रुपये की धोखाधड़ी होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तों द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि शिकायतकर्ता की धनराशि दिल्ली में स्थानान्तरित हुयी है। इसी के आधार पर टीम को दिल्ली भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तो द्वारा पीड़ित को जिस नम्बर से कॉल की गयी वह मोबाईल नम्बर की जानकारी करते हुए व धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि जिस खाते में स्थानान्तरित हुयी उसके लाभार्थी खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गई। इस खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में सलिप्त एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर अभियोग से सम्बन्धित 06 अदद मोबाईल फोन, आधा दर्जन से अधिक सिम कार्ड, चैक बुक, 02 रजिस्टर जिसमें अपराध में प्रयोग किये जाने वाले खातों का विवरण अंकित है एवं 47 हजार रुपए नगद बरामद किये गये। 

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने किया करीब 82 लाख रूपये की स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार 

बताया कि साईबर ठगों द्वारा विभिन्न इश्योरन्स के पॉलिसी नम्बर एवं व्यक्तिगत जानकारी एवं पॉलिसी प्रीमियम, मेचोरटी रिबेट आदि के द्वारा वादी (82 वर्ष) का विश्वास जीता।  साईबर पीड़ित वादी द्वारा अपने प्रथम सूचना विवरण के माध्यम से अवगत कराया कि उनके द्वारा वर्ष बन्द पडी बीमा पॉलिसी चालू कराने व धनराशि वापस कराने हेतु ऑनलाईन सर्च किया था, जिस पर शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात अभियुक्तो द्वारा स्वंय को आईआरडीए तथा आईजीएमएस विभाग का कर्मचारी बताते हुए शिकायतकर्ता के अनुरोध पर पॉलिसी को केन्सल कराने हेतु प्रोसेसिंग चार्ज की माँग करना तत्पश्चात अन्य अज्ञात व्यक्तियो द्वारा विभिन्न नम्बरों से सम्पर्क कर स्वंय को, इंश्योरेन्स कम्पनी, इनकम टैक्स आदि के कर्मचारी बताकर फन्ड वापस दिलाने की बात करते हुये विभिन्न चार्ज के नाम पर 43 लाख 23 हजार 351 रुपये की धनराशि धोखाधडी से हड़प ली गई। गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र बृजनन्दन शर्मा निवासी C.N- 806 भडाना मौहल्ला दल्लूपुरा गाँव ईस्ट दिल्ली, दिल्ली उम्र 40 वर्ष है। पूर्व में उक्त अभियुक्त अजीत कुमार को अम्बाला कैण्ट पुलिस, हरियाणा द्वारा 05 करोड़ के इंश्योरेंस ठगी में गिरफ्तार किया गया था। अगले माह इसकी अम्बाला कोर्ट में पेशी भी है। प्रारंभिक विश्लेषण में पाया गया कि इस गिरोह ने पूरे देश में विभिन्न राज्यों में साईबर इंश्योरेंस के नाम पर ठगी की है, जिस क्रम में हैदराबाद पुलिस को इस गिरोह की तलाश है, साथ में इस गिरोह द्वारा तेलंगाना, उ0प्र0, बिहार, गुजरात आदि अन्य राज्यों में ठगी के प्रारंभिक प्रमाण मिले हैं। इसकी सूचना जल्द ही अन्य राज्य पुलिस को भी प्रेषित की जायेगी। जिससे अन्य राज्यों की पुलिस भी उक्त अभियुक्त को वारण्ट पर अपने-अपने राज्यों में पेश कर सके। गिरोह का संबंध तेलंगाना के मामलों जैसे एफआईआर – 560/2021 साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन साइबराबाद, 85/2022 साइबर पुलिस स्टेशन साइबराबाद से भी है। गिरोह ने गोपालगंज (बिहार), दिल्ली, उदयपुर(राजस्थान), उत्तर प्रदेश, हैदराबाद (तेलंगाना) में शिकायतों के साथ पूरे भारत में लोगों को धोखा दिया है। उनका एक सहयोगी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, हैदराबाद एफआईआर – 175/2018 से भी जुड़ा हुआ है। एक अन्य सहयोगी जयपुर (राजस्थान) और महाराष्ट्र में अपराधों से जुड़ा है। गिरफ्तार आरोपी अजीत को 2021 में भी जेल भेजा गया था जहां उसने अपने सहयोगियों के साथ 5 करोड़ का अपराध किया था।

यह भी पढ़ें 👉  स्मैक के साथ पकड़े गए सरकारी शिक्षक समेत दो लोगों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल 

इस दौरान पुलिस टीम में निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला, उपनिरीक्षक राहुल कापडी, उपनिरीक्षक हिम्मत सिह, अपर उप निरीक्षक मनोज बेनिवाल, कांस्टेबल सोहन बडोनी, हेड कांस्टेबल प्रमोद, अनिल, मोहन असवाल शामिल थे। आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों/फर्जी साइट / धनराशि दोगुना करने व ऑनलाईन बिजली के बिल का भुगतान करने वाले, विभिन्न पॉलिसियों का ऑनलाईन समाधान करने, ऑनलाईन निवेश कराने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें। किसी भी प्रकार के ऑनलाईन भुगतान करने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें। वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: dehradun news STF news Uttarakhand STF busted the gang that cheated in the name of insurance and arrested the leader of the gang Uttrakhand news

More Stories

उत्तराखण्ड

एसटीएफ ने वन्य जीव तस्कर को एक हिरण की कस्तूरी व दो हिरण के पंजों के साथ किया गिरफ्तार 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –       खबर सच है संवाददाता    देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तराखंड एसटीएफ की रणनीति के अनुरूप एसटीएफ टीम ने एक हिरण की कस्तूरी व दो हिरण के पंजों के साथ डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की सूचना पर एक वन्य जीव तस्कर को देहरादून जनपद के विकासनगर थाना क्षेत्र से गिरप्तार किया […]

Read More
उत्तराखण्ड

राजकीय बालगृह रोशनाबाद से स्कूल गए तीन बच्चे हुए फरार 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –       खबर सच है संवाददाता    हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित बालगृह से स्कूल गए तीन बच्चे फरार हो गए। स्कूल से अन्य बच्चों के वापस लौटने पर तीन बच्चे कम मिलने पर बाल गृह प्रशासन को इसकी जानकारी हुई। पहले अपने स्तर से तलाश की गई, मगर कुछ […]

Read More
उत्तराखण्ड

दूल्हे द्वारा दुल्हन के परिवार से कार और दस लाख रुपये की मांग के बाद बिना दुल्हन के लौटी बारात, दूल्हे पक्ष द्वारा शादी में खर्च के16 लाख देने के बाद निपटा मामला  

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    हरिद्वार। निकाह की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे ने दुल्हन के परिवार से कार और दस लाख रुपये देने की मांग कर दी। इस पर दुल्हन और उसके परिवार के लोग नाराज हो गए और उन्होंने दुल्हन को साथ भेजने से इन्कार कर […]

Read More