खबर सच है संवाददाता
रुड़की। रामपुर गांव में दबिश देने आई पंजाब पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया। जिसका फायदा उठा कर आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची गंगनहर पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/27/the-impact-of-the-bandh-was-visible-in-western-up-as-well-as-in-uttarakhand/
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ थाना पंजाब से पुलिस एनडीपीएस के एक आरोपी को लेकर छुटमलपुर से रुड़की की आई। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसका साथी रामपुर में रहता है। इस दौरान उसका साथी रामपुर में ही घूमता हुआ मिल गया। गिरफ्तार आरोपी ने पंजाब पुलिस को इशारा किया कि यही उसका साथी है। जिसके बाद सादे कपड़ों में हथियारों से लैस पंजाब पुलिस कार से नीचे उतर गई। कार सवार पंजाब पुलिस को अपहरण के लिए आए बदमाश समझ ग्रामीणों ने चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान जिस आरोपी को पकड़ने पंजाब पुलिस आई थी वह वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/27/awareness-is-an-important-weapon-in-the-prevention-of-any-crime/
सूचना पर मौके पर पहुंची गंगनहर पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और पंजाब पुलिस को अपने साथ लेकर कोतवाली पहुंची। जहां से पंजाब पुलिस वापस रवाना हो गई। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस एनडीपीएस के एक मामले में दबिश के लिए रामपुर आई थी।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन