खबर सच है संवाददाता
जवान रहेगा तंदुरुस्त तो पुलिसिंग रहेगी दुरुस्त – डॉ मंजूनाथ टीसी
कप्तान ने परेड में पहुंचकर जवानों की ड्रिल, टर्नआउट, फिटनेस और वेपन हैंडलिंग का किया निरीक्षण
जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी/प्रभारी व सभी कार्यालयों, ट्रैफिक, सीपीयू सहित सभी जवान हुए शामिल
नैनीताल। शुक्रवार आज जवानों में जोश, फिजिकल फिटनेस बनाये रखने हेतु साप्ताहिक परेड पर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी पुलिस लाईन पहुंचे और परेड की सलामी लेने के उपरांत परेड का आरंभ किया गया। जवानों की ड्रिल, फिटनेस को चेक करते हुए सभी को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं आवश्यक टिप्स दिए तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई।
एसएसपी नैनीताल द्वारा परेड का किया गया निरीक्षण
सर्वप्रथम एसएसपी नैनीताल द्वारा परेड का निरीक्षण कर जवानों का टर्नआउट चैक किया गया, उसके उपरांत परेड मार्च अप कर दौड़ चाल, तेज चाल से मंच से गुजरना, शस्त्राभ्यास, स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया। उसके उपरांत जवानों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने हेतु जवानों से वैपन हैंडलिंग भी कराई गई।
पुलिस लाईन मदों/ एमटी तथा भोजनालय का निरीक्षण
इसके उपरांत महोदय द्वारा पुलिस लाईन मदों भोजनालय तथा एमटी का निरीक्षण किया गया, मदों में अभिलेखों का उचित रख- रखाव करने के निर्देश दिए गए। भोजनालय का निरीक्षण कर स्वयं भी भोजन का स्वाद लेकर और अधिक गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। एमटी शाखा तथा समस्त थानों/ चौकियों/ शाखाओं/ ट्रैफिक तथा सीपीयू को आवंटित गाड़ियों का निरीक्षण कर कमियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए।
निर्गत निर्देश इसके उपरांत एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा वैपन हैंडलिंग पर जोर देते हुए कहा गया कि शस्त्र जवानों का महत्वपूर्ण अंग है, जवानों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शस्त्रों के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है, शस्त्र प्रशिक्षण क्लास चलाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को भी अपने अपने थाना/ चौकियों के जवानों को प्रत्येक मंगलवार को प्रातः परेड टाईम पर शस्त्र प्रशिक्षण कराने के महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को औचक निरीक्षण करने के निर्देश निर्गत किए गए।
उक्त परेड में एसपी नैनीताल डॉ जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी,पुलिस उपाधीक्षक लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर सुमित पांडे, पुलिस उपाधीक्षक नैनीताल अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरकेश सिंह सहित सभी थाना चौकी व शाखा प्रभारी वह अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।