खबर सच है संवाददाता
देहरादून। आपराधिक रिकार्ड वाला एक ठग, बाबा का चोला पहन कर सुरक्षा की दृष्टि से वीवीआईपी स्थल बीजापुर गेस्ट हाउस पहुँच जाता है और सूबे के मुखिया के हाथों अपनी पुस्तक ‘मानस मोती’ का विमोचन भी करा लेता है, फिर आगे जो घटित होता है वह सभी ने देखा और समझ भी लिया होगा। लेकिन ताज्जुब तो इस बात का है जब एक ठग सूबे के मुखिया तक पैठ बना सकता है, तो फिर आम आदमी की आंखों में धूल झोंकना क्या बड़ी बात हैं।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/07/13/fir-on-14-teachers-who-got-jobs-with-fake-documents/बताते चले कि मुख्यमंत्री के साथ खड़े होकर फोटो चित्रण फिर फोटो के जरिये स्वयं को सिद्ध साबित करने वाले इसी ठग द्वारा ऋषिकेश के एक स्वर्णकार की पत्नी से इलाज के बहाने 1.75 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषणों की ठगी कर ली जाती है। लाल टप्पर क्षेत्र के नेचर विला के कॉटेज नंबर 21 से इस ठग की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा रिकार्ड खंगालने पर पता चलता है कि इस ठगोरी बाबा के नाम पानीपत के कई थानों में भी ‘ठगो के चैंपियन’ वाले रिकार्ड दर्ज है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
अब सवाल यह नहीं की इस ठग का आपराधिक इतिहास कितना बड़ा है, बल्कि बड़ा विषय तो यह है कि यह ठगों का चैंपियन सूबे के मुखिया तक किसकी बैसाकी से पहुंचा। हालांकि ठगोरी बाबा जिसका वास्तविक नाम महेंद्र रोड़े उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेष है, की गिरफ्तारी के बाद मुख्य सचिव ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए है। यह भी तय है कि ठगोरी बाबा को सीएम तक लाने वाले पर अब संकट के बादल मंडराने लगे है। लेकिन बड़ा सवाल यह कि जब आपराधिक चरित्र के ठग को प्रदेश के वीवीआईपी, शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचने में कोई नहीं रोक पाया, तो आम आदमी को इस समान बहुरुपिए बने घूम रहे ठगोरियो से कैसे बचाया जा सकेगा।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन
वैवाहिक विज्ञापन
उच्च कुलीन कुमाऊँनी ब्राह्मण 28/5’8″/ MBA, प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में प्रबन्धक, गौरवर्ण, पिता राजकीय सेवारत हेतु सुन्दर, सुशील वधू चाहिए. संपर्क करें. 09415561545, 09990574615