
खबर सच है संवाददाता
चमोली। उत्तराखंड के माणा पास क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से भारी हिमस्खलन से सीमा सड़क संगठन के कैंप में कार्यरत करीब 57 मजदूरों के फसनें की सूचना है। सभी मजदूर हाइवे चौडीकरण और डामरीकरण कार्य में लगी ईपीसी कंपनी के तहत कार्यरत थे। अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना और आईटीबीपी की टीमें जुटी हुई हैं। वहीं, एसडीआरफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं, लेकिन हनुमान चट्टी के आगे हाइवे बन्द होनेके कारण रास्ते में ही फंसी है।
जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में करीब 57 मजदूरों के फंसे होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।


