
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां नैनीताल रोड पर जजी कोर्ट के बाहर आपसी कहासुनी को लेकर लड़ाई के बाद एक युवक के सर में गोली मार दी गई। जिसे गंभीर हालत में कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम हनी प्रजापति बताया गया है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया है। अस्पताल के बाहर दोनों पक्षों के काफी लोगों की भीड़ के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश और घटना की जांच में जुट गई है। हमलावरों में एक हिस्ट्रीशीटर का नाम आ रहा है सामने।


