खबर सच है संवाददाता
अल्मोड़ा। महेश सिंह नेगी विधायक द्वाराहाट द्वारा थाना द्वाराहाट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर एडिटिंग वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किए जाने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी थी। उपरोक्त संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने मामले में पुलिस टीम तैयार कर ब्लैकमेलर की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/21/uproar-in-the-hospital-over-the-death-of-mother-and-child-during-delivery/
उप निरीक्षक मोहन सिंह द्वारा साईबर सेल अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने पर आरोपी का पश्चिम बंगाल में होना पाया गया। वादी को धमकी देने व रंगदारी मांगने के संबंध में आरोपी दिनेश शाह उम्र 22 वर्ष पुत्र राजदेव शाह निवासी 10/34 राधानाथ चौधरी रोड़ टंगरा कोलकाता से गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह सोशल मीडिया में लगातार सर्च कर यह जानकारी प्राप्त करता है कि किन-किन महत्वपूर्ण व्यक्तियों की कंट्रोवर्सी चल रही है। उसके उपरांत सोशल मीडिया के माध्यम से उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर एडिटिंग वीडियो बनाकर फर्जी सिम के माध्यम से कॉल करके रुपयों की मांग कर एवम फर्जी वीडियो, फोटोग्राफ वायरल करने की धमकी देता था। अपराध का अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन, कांस्टेबल नारायण सिंह, मौ. शाहिद शामिल रहे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन