खबर सच है संवाददाता
ऊधमसिंह नगर। रुद्रपुर में प्रशिक्षु राजस्व निरीक्षकों से पर्यावरण विषय पर संवाद के दौरान पर्यावरण विद्द एवं पूर्व जिला आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी डॉ आशुतोष पंत ने पर्यावरण विषय पर लेक्चर के साथ ही किया पौधरोपण।
बताते चलें कि पर्यावरण विद्द एवं पूर्व जिला आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी डॉ आशुतोष पंत समाजसेवा के साथ ही पर्यावरण को लेकर भी हमेशा से सजक रहें है और कई वर्षों से स्वयं के खर्च पर लाखों की संख्या में पौधरोपण करा चुके है। जिसके चलते ही रविवार को रुद्रपुर में प्रशिक्षु राजस्व निरीक्षकों से पर्यावरण विषय पर संवाद के दौरान उन्हें आमंत्रित किया गया था। इस दौरान प्रशिक्षुओं के साथ उनका लम्बा संवाद हुआ। संवाद के दौरान डॉ पंत ने कहा कि युवा यदि प्रदूषण के बारे में चिंता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदना व सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे तो प्रदेश के विकास में अच्छी भूमिका निभा सकेंगे। इस दौरान डॉ पंत के साथ प्रशिक्षुओं द्वारा पौधरोपण करते हुए इसके देखभाल की जिम्मेदारी भी ली गयी।