एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दो युवतियों और चार युवकों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

  

खबर सच है संवाददाता

काशीपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो युवतियों और चार युवकों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

विगत कई दिनों से नगर के मौ टांडा उज्जैन में देह व्यापार की मिल रही सूचना को गंभीरता से लेते हुए रूद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में काशीपुर पुलिस और एसओजी ने एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2 युवतियों एवं 4 युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि टीम को मुखबिर ने बताया कि टाण्डा उज्जैन चौराहा के पास स्थित महामाया मेडिकल स्टोर के बगल मे एक महिला काफी समय से किराये पर अकेले रहती है। जो मकान में अनैतिक कार्य करती व कराती है तथा उसके घर में अक्सर बाहर से अनजान युवक आते जाते रहते है । कुछ समय पहले ही कुछ युवक उस महिला के घर मे आये हुये है । महिला की हरकतों के कारण आस-पास के लोग काफी परेशान है। जिसे आसपास के लोगो के द्वारा कई बार समझाया जा चुका है। परन्तु उसके आचरण मे कोई सुधार नही हो रहा है। बाहर के युवक व युवतियो का उसके घर में टाईम बेटाईम आना जाना लगा रहता है। जिस कारण यहां रहने वाले युवाओ पर इसका बुरा प्रभाव पड रहा है व माहौल काफी गन्दा हो रहा है। इस पर टीम मुखबिर को सरकारी वाहन में साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उसके द्वारा बताए गए मकान में छापा मारा। थोड़ी देर बाद वहां सीओ वंदना वर्मा भी स्थानीय पुलिस बल लेकर पहुंच गई। मौके पर मौहल्ला के कुछ लोगों को साथ लेकर घर के दोनो गेट घेरकर अन्दर प्रवेश किया और गेट से अन्दर प्रवेश करते ही ऊपर छत को जाने वाली सीढियों में एक युवक व युवती आपस मे बाते करते हुये पाये गये और हम पुलिस टीम को देखकर सीढ़ियों से उपर छत को भागने लगे जिन्हें पुलिस कर्मियो ने पकड़ लिया। पकडे गये युवक व युवती से नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा तो युवती के द्वारा अपना नाम चांदनी उर्फ डिम्पल पत्नी नरेश निवासी सरवरखेडा प्राइमरी स्कूल के पास कुण्डा उम्र करीब 26 वर्ष तथा युवक के द्वारा अपना नाम मुकेश यादव पुत्र रामसुरेश यादव निवासी बी 112 गली नम्बर 24 महावीर एनक्लेव पार्ट 02 उत्तमनगर, पश्चिम दिल्ली हाल निवासी मुकेश के मकान में किरायेदार निकट सीएनजी पैट्रोल पम्प के पास चुगी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उम्र करीब 23 वर्ष बताते हुये एक स्वर मे बताया कि कमरे के अन्दर कुछ ग्राहको को गलत काम करने के लिये भेजा है तथा हम दोनो यहां पर से यहां पर से रोड की निगरानी व ग्राहको के आने का इन्तजार कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  नई कप्तानी के साथ ही पुलिस को अलर्ट मोड पर रख वीवीआईपी सुरक्षा हेतु जुट गए डॉ मंजुनाथ टीसी 

1500 से 3000 रुपये में होती थी डील

पुलिस को पूछताछ मे बताया कि वह प्रति ग्राहक 1500 रुपये से लेकर 3000 रूपये तक लेते है। जिन्हे आपस में बांट लेते है। बन्द कमरों की तलाशी करवाने में वह लोग आनाकानी करने लगे। तब सख्ती बरतने पर से उन लोगों ने अपनी भाषा मे आवाज देकर पहले कमरे का दरवाजा खुलवाया , दरवाजा खुलते ही पुलिस टीम जब कमरे में घुसी तो पाया कि एक युवती अर्धनग्न अवस्था तथा उसके पास में दो युवक नग्न अवस्था में लेटे हुये है। पुलिस टीम को देखकर सभी एकदम से सकपका कर बैड पर पड़ी चादर को खीचकर स्वयं को ढकने लगे । एक युवक दरवाजा भागने का प्रयास करने लगा जिसे एस एस आई प्रदीप मिश्रा व उ०नि० ललित बिष्ट के द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया।पुलिस को आरोपियों ने अपने नाम दीपमाला यादव पत्नी राममनोरथ यादव निवासी बी 112 गली नम्बर 24 महावीर इनक्लेव पार्ट 02 उत्तमनगर, पश्चिम दिल्ली हाल निवासी मुकेश का मकान, सतेन्द्र कुमार सत्यम पुत्र उमेश सिंह निवासी फरीदनगर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उम्र करीब 30 वर्ष (आटो चालक) व हेमन्त कुमार पुत्र शौकीन सिंह निवासी नई कालोनी कालागढ पौढ़ी गढवाल उम्र करीब 40 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम धीर सिंह पुत्र मेघराज सिंह निवासी नई कालोनी कालागढ पौढी गढवाल उम्र करीब 32 वर्ष बताया।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम जंगल में दो सगे भाईयों द्वारा जहरीले पदार्थ के सेवन से एक की उपचार के दौरान मौत दूसरा गंभीर 

देवर और भाभी मिलकर चला रहे थे धंधा

उन्होंने बताया कि चांदनी उर्फ डिम्पल से हमारी पुरानी पहचान है। हम डिम्पल को फोन करके बता देते है। और वह हमारे लिये लडकियों की व्यवस्था अपने ही घर में करवा देती है। बदले में हम उसे तय की गयी धनराशि दे देते है। युवती के द्वारा बताया गया कि मुकेश यादव मेरा देवर लगता है। डिम्पल तथा मेरा देवर मुकेश यादव दोनो मिलकर ग्राहक लाते है। जो रूपया मिलता है उसको आपस में बांट लेते है ।आज तीन ग्राहक इकटठे आ गये थे और कोई और लड़की ना होने के कारण मे ही तीनो ग्राहकों के साथ कमरे मे चली गयी थी । मकान मे बने अन्य दो कमरों को चैक किया गया कमरो मे केवल घरेलू सामान पाया गया। पुलिस को तलाशी के दौरान कमरे से प्रयोग किये हुये क्रीम कलर के 06 कण्डोम तथा बेड के गददे के नीचे से बिना प्रयोग के 09 कण्डोम पाये गये । आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7/8 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: Anti Human Trafficking Cell busted sex racket and arrested two girls and four youths kashipur news US nagar news Uttrakhand news

More Stories

उत्तराखण्ड

खराब सड़को को लेकर शुरू धरने के दौरान कांग्रेस और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आये आमने-सामने, आरोप प्रत्यारोप के बीच हुई तीखी बहस 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। यहां कठघरिया चौराहे पर सड़को की खराब हालत को लेकर शुरू हुए धरने के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत के बीच तीखी बहस हो गईं, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया। दरअसल, कठघरिया चौराहे […]

Read More
उत्तराखण्ड

दो साल पुराने अश्लील वीडियो को स्थानीय युवती का बताकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता रुद्रप्रयाग। हैदराबाद से जुड़े दो साल पुराने अश्लील वीडियो को स्थानीय युवती का बताकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक दमकल कर्मी, छह नाबालिग और चार ग्रुप एडमिन हैं। थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने […]

Read More
उत्तराखण्ड

बिन्दुखत्ता और बागजाला को राजस्व गांव बनाने के मामले में भाजपा सरकार की भूमिका नकारात्मक – आनंद सिंह नेगी 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता   लालकुआं। गुरुवार (आज) दीपक बोस भवन, कार रोड,बिन्दुखत्ता कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा बिन्दुखत्ता कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बागजाला को मालिकाना हक दिलाने निर्माण कार्यों में लगी रोक हटाने के लिए पिछले 73 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के प्रति […]

Read More