खबर सच है संवाददाता
हरिद्वार। यहां कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर मुजफ्फरनगर के एक बुलेट सवार की मौत हो गई। लहुलुहान बुलेट सवार को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सांस की नली कटने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार होली चौक रामपुरी कालोनी जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश का निवासी हरिद्वार में हाईवे पर क्रेन चलाने का काम करने वाला अशोक बुलेट पर जगजीतपुर क्षेत्र से गुजर रहा था। पुलिस चौकी के समीप वह चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उसकी गर्दन इतनी ज्यादा कट गई कि वह छटपटा कर गिर पड़ा। नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन सांस की नली कट जाने की वजह से मौत हो गई।
कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।