हल्द्वानी। पूरवोत्तर रेलवे के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाने का सात दिवसीय स्काउट गाइड यूनिट का 108 सदस्यों का दल आज काठगोदाम स्थित गौला बैराज पहुंचा।
इस दौरान टीम के जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि स्काउट एवं गाइड एक स्वयंसेवी विश्वव्यापी आंदोलन है। जिसका प्रमुख उद्देश्य मानवजाति की सेवा तथा प्रकृति के संरक्षण के लिए सदैव तैयार रहना है। स्काउट संबंधी गतिविधियाँ युवाजन अर्थात छात्र तथा छात्राओं के शारीरिक विकास, मानसिक विकास, सामाजिक विकास, आध्यात्मिक विकास तथा भावनात्मक विकास में सहायता प्रदान करती हैं। और इसी उदेश्य को लेकर हमारा दल शैक्षणिक भ्रमण के दौरान नैनीताल जिले के काठगोदाम, भवाली, भीमताल एवं नैनीताल में गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा के जरिये सभ्य नागरिक बनाने के प्रयास के साथ-साथ, स्वच्छता व वन एवं प्रकृति के संरक्षण का संदेश देने हेतु कार्य करने को प्रतिबद्द है। दल में 48 महिला स्काउट के साथ कुल 108 स्वयं सेवी सम्मिलित होकर पूर्ण निष्ठा के साथ आज काठगोदाम के बाद आगे के क्षेत्रों में जाएंगे।