डॉ भारत पांडे (प्रवक्ता) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
हल्द्वानी। कोरोना महामारी ने हमारे जीवन के हर पहलू को गहराई से प्रभावित किया है। जब 2020 में यह अभूतपूर्व संकट हमारे सामने आया, तब दुनिया थम सी गई थी। हर कोई अपने घरों में सिमट गया, और समाज की बुनियादी संरचनाएँ हिल गईं। इस महामारी ने न केवल हमारी स्वास्थ्य प्रणालियों की कमजोरी को उजागर किया, बल्कि हमारे जीवन की अस्थिरता को भी दिखाया। परंतु, इस कठिन समय में ही हमें आधुनिक युग की संभावनाओं का भी अहसास हुआ। कोरोना काल की चुनौतियाँ अनेक थीं। सबसे पहले इस महामारी ने स्वास्थ्य और सुरक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बना दिया।दुनिया भर के देशों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी और महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधनों की अनुपलब्धता स्पष्ट हो गई। लोगों को अपने प्रियजनों से दूर रहना पड़ा, और मानसिक स्वास्थ्य भी एक बड़ी समस्या बन गया। आर्थिक तंगी ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को हिला कर रख दिया। शिक्षा व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई, जहां छात्र और शिक्षक दोनों ही ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली में सामंजस्य बैठाने की कोशिश में लगे रहे। इन सबके बीच आधुनिक युग ने हमें एक नई उम्मीद दी। तकनीक के कारण ही हम अपने घरों में रहते हुए भी दुनिया से जुड़े रहे। इंटरनेट ने शिक्षा, कार्य और स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह महामारी एक मौका बन गई, जहां हमने डिजिटल प्लेटफार्मों का अधिकतम उपयोग करना सीखा।
ऑनलाइन शिक्षा और वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से समाज ने एक नई दिशा प्राप्त की। हमें इस बात का एहसास हुआ कि आधुनिक तकनीकें न केवल हमारे जीवन को सरल बनाती हैं, बल्कि संकट के समय में भी हमें एकजुट रखती हैं। आधुनिक युग की ये उम्मीदें हमें एक बेहतर भविष्य की ओर इंगित करती हैं। अगर हम इस संकट से कुछ सीख सकते हैं, तो वह यह है कि हमें तकनीकी उन्नति के साथ-साथ सामाजिक और मानवीय मूल्यों को भी महत्व देना चाहिए। आने वाले समय में, यदि हम विज्ञान और मानवता के बीच संतुलन बना कर चलें, तो हम न केवल ऐसी महामारी से निपट सकते हैं, बल्कि एक सशक्त और स्थिर समाज की नींव भी रख सकते हैं।
कोरोना काल ने हमें सिखाया कि कठिनाइयाँ चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हों, आधुनिक युग की उम्मीदें हमें हर चुनौती से उबारने का सामर्थ्य रखती हैं। इस आधुनिकता को हमें न केवल अपने जीवन में अपनाना है, बल्कि इसके माध्यम से एक बेहतर दुनिया की ओर भी कदम बढ़ाना है।
ख़बर शेयर करें – शिक्षको का छात्र राजनीति में हस्तछेप गंभीर चिंता का विषय हमारी संस्कृति रही है गुरु को भगवान से अधिक पूज्य समझना, किसी भी देश की वास्तविक उन्नति उस देश के युवा निर्मित करते है परंतु युवाओं का बौद्धिक विकास, रचनात्मक विकास हो सके इसके लिए शिक्षा विराट […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। गत दिनों कृषक समूहों के बीच जैविक खेती के बारे में परिचर्चा करने का अवसर मिला। 16 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में फलदार पौध भेंट कार्यक्रम तो चल ही रहा था इसी बीच नैनीताल जिले के तीन स्थानों पर organic farming के क्षेत्र में बढ़ चढ़ […]
ख़बर शेयर करें -खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। हम सभी जानते है की 19वी शताब्दी की भारत की शिक्षा पद्धति जो की थोपी गई थी उसका इतिहास के साथ गहरा रिश्ता रहा है। जब भारत स्वाधीनता के लिए संघर्ष की रास्ते पर अग्रसर था और किसी ने सोचा नहीं था व्यापार के एक कंपनी जो […]