खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड, क्षेत्रीय कार्यालय देहारादून वी के बिष्ट ने बुधवार (आज) उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी का भ्रमण किया। इस दौरान उनके द्वारा स्थानीय शाखाओं के अधिकारियों को प्राथमिकता क्षेत्र के ऋणों में वृद्धि एवं ऋण-जमा अनुपात को 60% तक प्राप्त करने के निर्देश दिये गए।
हल्द्वानी आगमन पर उनके द्वारा उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा किए प्रयासों की सराहना एवं विश्वास व्यक्त करते हुए कहा गया कि उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक वार्षिक ऋण योजना एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करेगा। श्री बिष्ट के क्षेत्रीय कार्यालय भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा, मुख्य प्रबंधक कुलवंत सिंह रावत, संजय श्रीवास्तव सहित उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।