खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां देर शाम हुई भारी बरसात के चलते जलमग्न हुआ शहर। जगह-जगह घरों और दुकानों में पानी भरने से हुआ लोगों का भारी नुकसान।
प्रत्येक वर्ष बारिश से पूर्व नगर प्रशासन लाखों के खर्च का दावा करते हुए बारिश से सुरक्षा की बात करता है, बावजूद नदी-नालों का स्तर सड़क के समानांतर पहुंच जाता है। आज हालात यह है कि रकसिया ही नहीं शहर के तमाम नाले अपना रौद्र रूप दिखाते हुए सड़क के समानांतर बह रहें है। बिठौरिया में रकसिया नाला सड़क पर तबाही मचाते हुए स्थानीय लोगों के घर एवं दुकानों पर भारी तबाही का कारण बना तो वहीं बरसाती नहर कबरिंग पर ऊंचा स्लैब स्थानीय लोगों के घर पर पानी भरने का कारण बना है।