खबर सच है संवाददाता
बागेश्वर। यहां गरुड़ के राजस्व पुलिस क्षेत्र पिंगलों के अंतर्गत एक गांव में दशवीं में पढ़ने वाले छात्र की घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका शव मिला। सूचना पर पहुंची राजस्वपुलिस ने शुरू की जांच।
घटना शनिवार शाम का है बताया जा रहा है कि गोमती घाटी के ज्वणास्टेट गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर ने घर के अंदर ही बल्ली के सहारे चादर से लटका मिला। वह राजकीय इंटर कालेज मैगड़ीस्टेट में दसवीं का छात्र था।शनिवार को दिन में भोजन करने के बाद उसकी मां ने उसे बकरी चराने को जंगल जाने को कहा लेकिन वह बकरी चराने की वजह कमरे में जाकर चद्दर के सहारे फंदे पर लटक गया। शाम को जब उसकी मां वापस आई तो कमरे में बेटे को लटका देख उसके होश उड़ गए। पीछे की खिड़कीतोड़कर परिजन अंदर गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि मामले की कार्रवाई राजस्व पुलिस द्वारा की जा रही है।जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि किशोर तीन दिनों से स्कूल नहीं गया था।